जयपुर. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों में काफी आक्रोश देखने को मिला. शनिवार देर रात सांसद मीणा को पुलिस गिरफ्तार करके सामोद पुलिस थाना ले आई थी. वहीं रविवार को सांसद मीणा को सामोद पुलिस थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया.
किरोड़ी लाल मीणा पुलिस थाने के बाहर निकले तो समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. इससे पहले मीणा के समर्थकों ने पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. जयपुर ग्रामीण के एडिशनल एसपी ज्ञान चंद यादव ने बताया, कि किरोड़ी लाल मीणा शनिवार देर रात अपने समर्थकों के साथ चंदवाजी के होटल ट्री हाउस पहुंचे थे और ट्री हाउस को खाली करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान मीणा को शांति भंग के आरोप में 18 समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया था. वहीं रविवार को सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
पढ़ें- करौलीः सांसद किरोड़ी लाल मीणा की गिरफ्तारी पर समर्थकों ने जताया विरोध, सीएम गहलोत का फूंका पुतला
बता दें कि राजस्थान कांग्रेस की ओर से इसी होटल में मध्य प्रदेश में सियासी संकट के बाद कांग्रेस के विधायकों को ठहराया गया था. सांसद मीणा की गिरफ्तारी को लेकर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा, कि माननीय कोर्ट के आदेश के बावजूद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया. इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है.
यह हमारी जीतः सांसद मीणा
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, कि रामगढ़ बांध की भूमि पर अतिक्रमण करके रिसोर्ट बनाया गया है और इसको लेकर हम लगातार आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे आंदोलन को पुलिस के दम पर कुचलने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें- दौसा में किरोड़ीलाल समर्थकों का प्रदर्शन, सीएम गहलोत का जलाया पुतला
मीणा ने कहा, कि इस तरह रिसोर्ट में प्रदेश के मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के विधायकों को ठहरने की व्यवस्था करवाऐंगे तो अतिक्रमण कैसे हट पाएगा, जबकि कोर्ट अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी कर चुका है. हालांकि, किरोड़ीलाल मीणा ने इसको अपनी जीत बताते हुए कहा कि देर रात को हमारे विरोध के बाद मध्यप्रदेश के विधायकों को वहां से जाना पड़ा.