जयपुर. रीट परीक्षा 2022 की निष्पक्षता एक बार फिर विवादों में है. राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने रीट परीक्षा को लेकर एक बार फिर गड़बड़ी का आरोप (Kirodi Lal Meena on REET 2022) लगाया है. इस बार परीक्षा में अभ्यर्थियों से प्रश्न पेपर होने के बाद वापस जमा करवा लिए गए थे, लेकिन किरोड़ी मीणा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रीट चौथी पारी के पेपर के 42 सामाजिक अध्ययन के प्रश्न की कॉपियां ट्वीट कर कई सवाल खड़े किए हैं.
किरोड़ी लाल मीणा ने देर रात ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन प्रश्न पत्रों के अंश पोस्ट किए. साथ ही यह भी लिखा कि 'मुखिया जी यह मेरा सवाल है जब पेपर को अभ्यर्थियों द्वारा जमा करवा लिया गया तो यह सोशल मीडिया पर कहां से आए'. मीणा ने कहा कि मुखिया जी मैं आपसे अनेकों बार कह चुका हूं कि आप पेपर घोटालों में बड़े डकैतों पर हाथ डालो. आप ऐसा नहीं कर रहे इसका राज क्या है? मीणा ने कहा आज का पेपर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसकी सत्यता की तुरंत जांच कराएं. अगर पेपर लीक हुआ है तो इन बड़े डकैतों पर तुरंत कार्रवाई करें.
-
बड़े डकैतों पर हाथ डालो... आप ऐसा नहीं कर रहे इसका राज क्या है?
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) July 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज का पेपर जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसकी सत्यता की तुरन्त जाँच कराए,अगर पेपर लीक हुआ है तो इन बड़े डकैतो पर तुरन्त कार्यवाही करे।जिससे मेहनती बच्चों को न्याय मिल सके। 2/2 pic.twitter.com/1InhJwTOOc
">बड़े डकैतों पर हाथ डालो... आप ऐसा नहीं कर रहे इसका राज क्या है?
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) July 24, 2022
आज का पेपर जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसकी सत्यता की तुरन्त जाँच कराए,अगर पेपर लीक हुआ है तो इन बड़े डकैतो पर तुरन्त कार्यवाही करे।जिससे मेहनती बच्चों को न्याय मिल सके। 2/2 pic.twitter.com/1InhJwTOOcबड़े डकैतों पर हाथ डालो... आप ऐसा नहीं कर रहे इसका राज क्या है?
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) July 24, 2022
आज का पेपर जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसकी सत्यता की तुरन्त जाँच कराए,अगर पेपर लीक हुआ है तो इन बड़े डकैतो पर तुरन्त कार्यवाही करे।जिससे मेहनती बच्चों को न्याय मिल सके। 2/2 pic.twitter.com/1InhJwTOOc
गौरतलब है कि रीट परीक्षा 2021 पेपर लीक के कारण सरकार की काफी फजीहत हुई थी और विपक्ष ने इससे बड़ा मुद्दा बनाते हुए सरकार को घेरा था. यही कारण है कि पिछली परीक्षा में हुए पेपर लीक से सबक लेते हुए सरकार ने इस बार काफी एहतियात बरतते हुए परीक्षा का आयोजन करवाया, लेकिन भाजपा राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने वायरल हो रहे इन प्रश्नों के आधार पर मौजूदा रीट परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते हुए जांच की मांग की है.