जयपुर. मध्य प्रदेश में सियासी संकट के बीच MP के कांग्रेस विधायक जयपुर के दो रिसोर्ट में ठहरे हुए थे. राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा शनिवार देर रात ट्री हाउस रिसोर्ट पहुंचे, लेकिन उन्हें पहले ही रोकर दिया गया. जिसके बाद मीणा और उनके समर्थक रिसोर्ट के बाहर जमवारामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. जिसके बाद पुलिस ने मीणा और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया.
किरोड़ी लाल मीणा के पहुंचने से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रिसोर्ट के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा भी मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला. पुलिस ने किरोड़ीलाल मीणा और उनके समर्थकों को ट्री हाउस रिसोर्ट के बाहर ही रोक दिया. जिसके बाद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों ने रिसोर्ट के बाहर जमकर नारेबाजी की. मीणा ने समर्थकों के साथ रिसोर्ट के बाहर ही बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जमवारामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें. गुजरात के 14 कांग्रेसी विधायक पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट, कहा- घूमने आए हैं
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि ट्री हाउस रिसोर्ट जमवारामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में बना हुआ है. एक दर्जन से ज्यादा समर्थकों के साथ पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें. जयपुर में कोरोना वायरस का चौथा मरीज आया सामने, स्पेन से लौटा युवक पाया गया पॉजिटिव
बता दें कि जयपुर के ट्री हाउस रिसोर्ट में मध्यप्रदेश के विधायकों को रखा गया था. मध्य प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायकों को जयपुर लाया गया था. इस दौरान देर रात किरोड़ीलाल मीणा के रिसोर्ट पहुंचने पर सरकार के मंत्रियों और प्रशासन में जोरदार हड़कंप मच गया. इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा और उनके समर्थकों को पुलिस हिरासत में लेने के बाद राहत की सांस ली गई.