जयपुर. राजधानी का शिव विलास रिसोर्ट गुजरात राज्यसभा चुनाव की रणनीति का केंद्र बना हुआ है. गुजरात कांग्रेस के विधायकों के साथ राज्य सभा कैंडिडेट और पर्यवेक्षक जयपुर पहुंचे हैं. जयपुर में राज्यसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा. गुजरात कांग्रेस के करीब 67 विधायकों सहित कई पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता जयपुर पहुंचे हैं. 67 विधायकों सहित 70 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी जयपुर पहुंचे हैं.
बता दें, कि गुजरात कांग्रेस के विधायकों के साथ राज्यसभा कैंडिडेट और पदाधिकारियों को जयपुर के शिव विलास रिसोर्ट में ठहराया गया है. रविवार तक 37 विधायक जयपुर पहुंचे थे, तो वहीं सोमवार को भी कई विधायक, गुजरात कांग्रेस के पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता जयपुर पहुंचे. गुजरात कांग्रेस के विधायकों के साथ राज्यसभा उम्मीदवार शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी भी जयपुर पहुंचे हैं. गुजरात कांग्रेस प्रभारी राजीव सताव भी जयपुर पहुंचे हैं.
एआईसीसी पर्यवेक्षक बीके हरिप्रसाद, रजनी पाटिल सहित गुजरात कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी जयपुर पहुंचें. जयपुर पहुंचे गुजरात कांग्रेस के विधायक के वरिष्ठ नेता राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन करेंगे. राज्यसभा चुनाव के नामांकन वापसी का समय 18 मार्च तक है. ऐसे में गुजरात कांग्रेस के विधायक और वरिष्ठ नेता मंगलवार को राज्यसभा चुनाव रणनीति के मंथन पर चर्चा करेंगे.
पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव घमासानः गुजरात के 67 MLA समेत 70 नेता पहुंचे जयपुर
67 विधायक पहुंचे जयपुर...
शिव विलास रिसोर्ट में गुजरात कांग्रेस के विधायकों के साथ पार्टी के पदाधिकारी बैठक कर आगामी रणनीति तैयार करेंगे. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बचाने के लिए गुजरात कांग्रेस के विधायकों को जयपुर शिफ्ट किया जा रहा है. गुजरात में कांग्रेस के 4 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद 67 विधायक जयपुर पहुंच चुके हैं. सोमवार रात को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे गुजरात कांग्रेस के विधायकों को पुलिस सुरक्षा के बीच शिव विलास रिसोर्ट लाया गया.
राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी विधायकों को रिसीव करने जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. वहीं, जयपुर के शिव विलास रिसोर्ट में ठहरे कांग्रेस विधायकों से सीएम अशोक गहलोत मिलने पहुंचे और विधायकों के साथ चर्चा की. बता दें, कि शिव विलास रिसोर्ट में राज्यसभा चुनावों की रणनीति तैयार की जाएगी. 26 मार्च को राज्यसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में गुजरात कांग्रेस के विधायक 26 मार्च तक जयपुर में ही रुक सकते हैं.