जयपुर. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2020 के लिए सोमवार को प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं. ऐसे में जिन प्रतिभागियों को परीक्षा देनी है, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने एडमिट कार्ड ले सकते हैं. बता दें कि राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा 17 लाख से ज्यादा पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए 6 नवंबर से विभिन्न जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी है.
दरअसल, पुलिस में विभिन्न जिला/यूनिट/बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल ड्राइवर के पद पर 5 हजार 438 पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी जो कि आगामी 6, 7 और 8 नवंबर तारीख निर्धारित हैं. परीक्षा के लिए लगभग साढ़े 17.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. ऐसे में उन अभ्यर्थियों के अब एडमिट कार्ड भी जारी हो चुके हैं. अभ्यर्थी सीधे SSO पोर्टल से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्थान पुलिस भर्ती पोर्टल पर जारी अपडेट के अनुसार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 1 नवंबर 2020 से जारी किया जाना था, लेकिन सोमवार को कार्यालय द्वारा राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ऐसे में अब अभ्यर्थी राजस्थान SSO पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट एप्लिकेशन पर क्लिक कर दिए गए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं.