जयपुर. चूरू के राजगढ़ एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या का प्रकरण मंगलवार को सुर्खियों में रहा. बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर ट्विटर पर डिजिटल अभियान चलाया, जो नेशनल ट्रेंड बन गया है.
पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसी मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा. आरएलपी की आईटी विंग द्वारा मंगलवार सुबह 10 बजे से लेकर 3 घंटे तक ट्विटर पर यह अभियान ट्रेंड किया और नंबर वन पर रहा. यही नहीं राज्य के मुद्दों में भी यह मामला दिनभर प्रथम नंबर पर छाया रहा.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 1 लाख 50 हजार से अधिक ट्वीट करके राज्य की जनता और पार्टी के सदस्यों ने पुरजोर तरीके से घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठाई. साथ ही सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया. अभियान के दौरान ट्विटर पर लोगों ने सीआई की आत्महत्या के मामले में शासन की व्यवस्था को लेकर जबरदस्त रोष भी प्रकट किया.
यह भी पढ़ें- हाल-ए-मौसम: Sevier heat wave की चपेट में चूरू, दिन का पारा 47 डिग्री के पार
बता दें कि इस मामले को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जिला मुख्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रदर्शन करेगी. साथ ही कलेक्टर के नाम इसी मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपेगी.