जयपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सचिन पायलट का नाम लेकर दिए गए बयान के बाद आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर अब सियासत गरमा गई है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है (Rathore targets CM Gehlot) कि अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास सचिन पायलट के खिलाफ प्रमाण हैं तो फिर वो एसीबी में दायर तीन मुकदमों पर कार्रवाई क्यों नहीं करवाते.
रविवार को राजेंद्र राठौड़ ने (Rathore tweets targeting Gehlot) ट्वीट कर इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. राठौड़ ने लिखा कि अब हदें पार हो गई हैं, जब मुख्यमंत्री जी ने केंद्रीय मंत्री के सहारे धुर विरोधी सचिन पायलट को निशाने पर लेकर सरकार गिराने के षड्यंत्र का मुख्य सूत्रधार ही बता दिया.
-
अब हदें पार हो गई जब मुख्यमंत्री जी ने केन्द्रीय मंत्री जी के सहारे धुर विरोधी सचिन पायलट को निशाने पर लेकर सरकार गिराने के षड्यंत्र का मुख्य सूत्रधार ही बता दिया। अगर मुख्यमंत्री जी के पास प्रमाण हो तो सचिन पायलट के विरुद्ध एसीबी में दायर 3 मुकदमों पर कार्रवाई क्यों नहीं करवाते?
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) June 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अब हदें पार हो गई जब मुख्यमंत्री जी ने केन्द्रीय मंत्री जी के सहारे धुर विरोधी सचिन पायलट को निशाने पर लेकर सरकार गिराने के षड्यंत्र का मुख्य सूत्रधार ही बता दिया। अगर मुख्यमंत्री जी के पास प्रमाण हो तो सचिन पायलट के विरुद्ध एसीबी में दायर 3 मुकदमों पर कार्रवाई क्यों नहीं करवाते?
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) June 26, 2022अब हदें पार हो गई जब मुख्यमंत्री जी ने केन्द्रीय मंत्री जी के सहारे धुर विरोधी सचिन पायलट को निशाने पर लेकर सरकार गिराने के षड्यंत्र का मुख्य सूत्रधार ही बता दिया। अगर मुख्यमंत्री जी के पास प्रमाण हो तो सचिन पायलट के विरुद्ध एसीबी में दायर 3 मुकदमों पर कार्रवाई क्यों नहीं करवाते?
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) June 26, 2022
राठौड़ ने लिखा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने सचिन पायलट के धैर्य की तारीफ क्या कर दी कि गुस्साए मुख्यमंत्री ने पायलट पर सरकार गिराने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाकर सीधे-सीधे कांग्रेस नेतृत्व को चुनौती दे डाली. राठौड़ ने लिखा कि नीलकंठ बने बैठे पायलट जब जहर उगलेंगे तो सरकार के तबाह होने की संभावना प्रबल हो जाएगी.
पढ़ें: मैं और सचिन पायलट भी पेशेंस रखकर बैठे हैं, हमें थकान नहीं होती- राहुल गांधी