जयपुर. पूर्व मंत्री और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ आगामी 5 दिनों तक लोगों से मुलाकात नहीं करेंगे. इस दौरान राठौड़ अपने निवास पर ही एकांतवास में रहेंगे या फिर कहें कि राजेंद्र राठौड़ ने खुद को फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. यह जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है. राठौड़ ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि उनके पुत्र पराक्रम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
-
शनिवार को कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच करवाने के बाद पुत्र पराक्रम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे सहित परिवारजन व स्टाफ के 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गत दिनों पराक्रम के संपर्क में आने वालो से आग्रह है कि अपनी जाँच करवाएं। आगामी 5 दिन तक लोगों से मिलना संभव नहीं होगा।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) August 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शनिवार को कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच करवाने के बाद पुत्र पराक्रम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे सहित परिवारजन व स्टाफ के 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गत दिनों पराक्रम के संपर्क में आने वालो से आग्रह है कि अपनी जाँच करवाएं। आगामी 5 दिन तक लोगों से मिलना संभव नहीं होगा।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) August 17, 2020शनिवार को कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच करवाने के बाद पुत्र पराक्रम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे सहित परिवारजन व स्टाफ के 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गत दिनों पराक्रम के संपर्क में आने वालो से आग्रह है कि अपनी जाँच करवाएं। आगामी 5 दिन तक लोगों से मिलना संभव नहीं होगा।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) August 17, 2020
दरअसल, पराक्रम में हाल ही में बुखार और हल्के सर्दी जुकाम के लक्षण देखे गए. जिसके बाद उन्होंने अपनी कोरोना की जांच कराई, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. एतिहात के तौर पर राजेंद्र राठौड़ और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी अपना टेस्ट कराया. परिवार जन सहित करीब 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन सतर्कता बरतते हुए राठौड़ ने यह निर्णय लिया है कि वे अगले 5 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में ही रहेंगे और वापस अपनी कोरोना जांच कराएंगे.
यह भी पढ़ें: कीचड़ में बैठकर शंख बजाओ तो बढ़ेगी इम्युनिटी, नहीं होगा कोरोना: BJP सांसद
राजेन्द्र राठौड़ ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है 'शनिवार को कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच करवाने के बाद पुत्र पराक्रम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरे सहित परिवारजन व स्टाफ के 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. गत दिनों पराक्रम के संपर्क में आने वालो से आग्रह है कि अपनी जांच करवाएं. आगामी 5 दिन तक लोगों से मिलना संभव नहीं होगा.'