ETV Bharat / city

विधानसभा में गूंजा विधायकों की सुरक्षा का मुद्दा, राठौड़ बोले- अगर जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश में कौन सुरक्षित रहेगा - राजस्थान विधानसभा का सत्र

राजस्थान विधानसभा में शून्यकाल के दौरान विधायकों की सुरक्षा का मुद्दा भी गूंजा. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने विधायकों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं. राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि अपने विधायकों को जेड प्लस सुरक्षा देने वाली सरकार दूसरे जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा की भी जिमेदारी संभाले.

rajendra rathore,  rajasthan assembly
राजस्थान विधानसभा का सत्र
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 4:47 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शून्यकाल के दौरान विधायकों की सुरक्षा का मुद्दा भी गूंजा. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने विधायकों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं. राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि अपने विधायकों को जेड प्लस सुरक्षा देने वाली सरकार दूसरे जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा की भी जिमेदारी संभाले. उन्होंने पिछले दिनों मुण्डावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी, अलवर विधायक संजय शर्मा और हिण्डौन विधायक भरोसीलाल जाटव के साथ हुई घटनाओं का मुद्दा उठाया.

राजस्थान विधानसभा का सत्र

पढ़ें: कृषि का व्यवसाय भारत माता का व्यवसाय है, जिसका मालिक कोई एक नहीं बल्कि भारत की 40 फीसदी जनता है: राहुल गांधी

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आधी रात को विधायकों की गाड़ी में तोड़फोड़ की जाती है. हालात ऐसे हैं कि पार्षद से लेकर सांसद तक कोई भी सुरक्षित नहीं है. स्थगन प्रस्ताव के जरिये राठौड़ ने सदन को बताया कि सर्किट हाउस में ठहरे संजय शर्मा की गाड़ी में आधी रात तोड़फोड़ की गई. विधायक संजय शर्मा ने सदन में बताया कि सर्किट हाउस में उनके साथ ही कई अन्य विधायक और प्रमुख अधिकारी भी ठहरे हुए थे, लेकिन उनकी गाड़ी में कोई नुकसान नहीं हुआ.

पढे़ं: अजमेर: राहुल गांधी ने वीर तेजाजी महाराज मंदिर में की पूजा-अर्चना

संजय शर्मा ने कहा कि सिर्फ उनकी ही गाड़ी पर हमला होना कई तरह के सवाल खड़े करता है. शर्मा ने कहा कि हमलावर नाहरगढ़ से चलकर पहले हरमाड़ा गया और वहां से सर्किट हाउस आकर उसने सिर्फ अलवर विधायक की गाड़ी पर हमला किया. उन्होंने किशनगढ़बास पालिका के चेयरमैन के पुत्रों पर जानलेवा हमले का भी जिक्र किया.

टाइगर गैंग के गुर्गे ने मांगी विधायक से रकम

राजेन्द्र राठौड़ ने सदन में कहा कि अलवर के मुण्डावर से विधायक मंजीत धर्मापाल चौधरी को पिछले दिनों टाइगर गैंग के गुर्गे ने 20 लाख की फिरौती मांग है. राठौड़ ने कहा कि पपला गुर्जर की तरह ही टाइगर गैंग का गुर्गा भी पिछले दिनों फरार हो गया और उसके बाद विधायक मन्जीत चौधरी के घर की रैकी की गई. राठौड़ ने बताया कि 26 जनवरी को रैकी के दौरान विधायक के घर की फोटो खींचे जाने की जानकारी मिलने के बाद विधायक ने डीजीपी को फोन भी किया और मामले की जानकारी दी.

विपक्ष के विधायकों की सुरक्षा पर भी ध्यान दे सरकार

राजेन्द्र राठौड़ ने सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया को जेड सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि चूरू जिले में तैनात इंस्पेक्टर विष्णु विश्नोई तो फांसी लगाकर अपनी जान दे गया और उसके बाद विधायक को सुरक्षा दी जाए तो उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सरकार को सदन के दूसरे सदस्यों की सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश में कौन सुरक्षित रहेगा.

कैलाश चौधरी और बेनीवाल का मुद्दा भी उठाया

राजेन्द्र राठौड़ ने दूसरे जनप्रतिनिधियों पर हमले का मामला भी उठाया. उन्होंने बिना नाम लिये पिछले दिनों केन्द्रीय मन्त्री कैलाश चौधरी की गाड़ी पर हुए हमले का जिक्र भी किया. एनडीए का दामन छोड़ने वाले आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के काफिले पर हमले का जिक्र भी राठौड़ ने किया. अलवर के बहरोड़ और तारानगर में पार्षद प्रत्याशियों पर हमले की बात भी सदन में उठाई. उन्होंने कहा कि हिण्डौन विधायक पर फायरिंग हुई जिसमें विधायक बाल-बाल बच गए.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शून्यकाल के दौरान विधायकों की सुरक्षा का मुद्दा भी गूंजा. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने विधायकों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं. राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि अपने विधायकों को जेड प्लस सुरक्षा देने वाली सरकार दूसरे जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा की भी जिमेदारी संभाले. उन्होंने पिछले दिनों मुण्डावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी, अलवर विधायक संजय शर्मा और हिण्डौन विधायक भरोसीलाल जाटव के साथ हुई घटनाओं का मुद्दा उठाया.

राजस्थान विधानसभा का सत्र

पढ़ें: कृषि का व्यवसाय भारत माता का व्यवसाय है, जिसका मालिक कोई एक नहीं बल्कि भारत की 40 फीसदी जनता है: राहुल गांधी

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आधी रात को विधायकों की गाड़ी में तोड़फोड़ की जाती है. हालात ऐसे हैं कि पार्षद से लेकर सांसद तक कोई भी सुरक्षित नहीं है. स्थगन प्रस्ताव के जरिये राठौड़ ने सदन को बताया कि सर्किट हाउस में ठहरे संजय शर्मा की गाड़ी में आधी रात तोड़फोड़ की गई. विधायक संजय शर्मा ने सदन में बताया कि सर्किट हाउस में उनके साथ ही कई अन्य विधायक और प्रमुख अधिकारी भी ठहरे हुए थे, लेकिन उनकी गाड़ी में कोई नुकसान नहीं हुआ.

पढे़ं: अजमेर: राहुल गांधी ने वीर तेजाजी महाराज मंदिर में की पूजा-अर्चना

संजय शर्मा ने कहा कि सिर्फ उनकी ही गाड़ी पर हमला होना कई तरह के सवाल खड़े करता है. शर्मा ने कहा कि हमलावर नाहरगढ़ से चलकर पहले हरमाड़ा गया और वहां से सर्किट हाउस आकर उसने सिर्फ अलवर विधायक की गाड़ी पर हमला किया. उन्होंने किशनगढ़बास पालिका के चेयरमैन के पुत्रों पर जानलेवा हमले का भी जिक्र किया.

टाइगर गैंग के गुर्गे ने मांगी विधायक से रकम

राजेन्द्र राठौड़ ने सदन में कहा कि अलवर के मुण्डावर से विधायक मंजीत धर्मापाल चौधरी को पिछले दिनों टाइगर गैंग के गुर्गे ने 20 लाख की फिरौती मांग है. राठौड़ ने कहा कि पपला गुर्जर की तरह ही टाइगर गैंग का गुर्गा भी पिछले दिनों फरार हो गया और उसके बाद विधायक मन्जीत चौधरी के घर की रैकी की गई. राठौड़ ने बताया कि 26 जनवरी को रैकी के दौरान विधायक के घर की फोटो खींचे जाने की जानकारी मिलने के बाद विधायक ने डीजीपी को फोन भी किया और मामले की जानकारी दी.

विपक्ष के विधायकों की सुरक्षा पर भी ध्यान दे सरकार

राजेन्द्र राठौड़ ने सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया को जेड सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि चूरू जिले में तैनात इंस्पेक्टर विष्णु विश्नोई तो फांसी लगाकर अपनी जान दे गया और उसके बाद विधायक को सुरक्षा दी जाए तो उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सरकार को सदन के दूसरे सदस्यों की सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश में कौन सुरक्षित रहेगा.

कैलाश चौधरी और बेनीवाल का मुद्दा भी उठाया

राजेन्द्र राठौड़ ने दूसरे जनप्रतिनिधियों पर हमले का मामला भी उठाया. उन्होंने बिना नाम लिये पिछले दिनों केन्द्रीय मन्त्री कैलाश चौधरी की गाड़ी पर हुए हमले का जिक्र भी किया. एनडीए का दामन छोड़ने वाले आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के काफिले पर हमले का जिक्र भी राठौड़ ने किया. अलवर के बहरोड़ और तारानगर में पार्षद प्रत्याशियों पर हमले की बात भी सदन में उठाई. उन्होंने कहा कि हिण्डौन विधायक पर फायरिंग हुई जिसमें विधायक बाल-बाल बच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.