जयपुर. बाड़मेर में तस्कर कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में अब सियासत गरमा गई है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार से इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.
पढ़ें- कुछ इस तरह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत, देखें Viral Video
राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने वक्तव्य जारी कर कहा कि बाड़मेर में पुलिस ने जिस तरह से कमलेश प्रजापति हत्याकांड को एनकाउंटर के नाम पर अंजाम दिया है, उससे राजस्थान में कानून के शासन की सरेआम धज्जियां उड़ी है.
राठौड़ ने कहा कि पुलिस और तस्कर कमलेश प्रजापति के बीच हुई मुठभेड़ का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मौके पर सीसीटीवी फुटेज से साफ झलक रहा है कि पुलिस ने बिना किसी संघर्ष के सुनियोजित तरीके से सीधी गोली मारकर कमलेश की हत्या की है.
राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार का इकबाल मर चुका है. यह घटनाक्रम पुलिस अपराधी नापाक गठजोड़ और पुलिस की गुंडागर्दी का प्रतीक है. राठौड़ ने कहा कि सरकार इस प्रकरण की जांच न्यायिक उच्च अधिकारी और सीबीआई से करवाएं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो.