जयपुर. राजस्थान में आज दिन भर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय शीशराम ओला पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया के बयान के बाद दिन भर हंगामा मचा रहा. कांग्रेस के नेताओं ने इन बयानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए उन्हें किसान विरोधी तक करार दिया. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भाजपा से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की.
दिन भर राजस्थान भाजपा के नेताओं ने इस मामले में चुप्पी साधे रखी. क्योंकि शीशराम ओला राजस्थान के कद्दावर किसान नेता थे, ऐसे में भाजपा नेता ही नहीं समझ पा रहे थे कि गलत बयानी के बावजूद वह अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता का विरोध कैसे करें. लेकिन शाम होते ही राजस्थान की विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने साफ कर दिया कि शीशराम ओला राजस्थान की राजनीति खासतौर पर शेखावटी की राजनीति में कितना प्रभाव रखते हैं.
पढ़ें: शीशराम ओला पर भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी के बाद गहलोत, पायलट और आकांक्षा ओला ने साधा निशाना
राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि पद्मश्री से सम्मानित स्वर्गीय शीशराम ओला की राजनीतिक और सामाजिक सेवाओं को शेखावटी का जनपद कभी भुला नहीं पाएगा. शिक्षा के क्षेत्र में उनकी ओर से जलाई गई मशाल युगों-युगों तक जलती रहेगी. केंद्रीय व राज्य मंत्री के रूप में किसान हित में उनकी ओर से किए गए कार्य अविस्वर्णीय है. वह हम सबके लिए सदैव सम्माननीय रहेंगे. राठौड़ के इस ट्वीट पर भले ही गौरव भाटिया का नाम नहीं हो लेकिन उनका ट्वीट साफ करता है कि राष्ट्रीय प्रवक्ता के बयान से वह इत्तेफाक नहीं रखते.