जयपुर. जयपुर जिला परिषद कार्यालय में जिला प्रमुख के लिए हुए मतदान के दौरान सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. मतदान के दौरान पहुंचे मुख्य सचेतक महेश जोशी और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने एक दूसरे पर आरोप भी लगाए.
आरोप लगाने के बाद दोनों ही नेता हंसी-ठिठोली करते हुए एक साथ जिला परिषद कार्यालय से बाहर भी निकले. दोनों ने काफी देर तक परिषद कार्यालय के बाहर बातचीत भी की. दरअसल जयपुर जिला परिषद कार्यालय में जब कांग्रेस सदस्य जैकी टाटीवाल भाजपा सदस्यों के साथ वोटिंग करने आए तो दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान मुख्य सचेतक महेश जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद थे.
इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जैकी टाटीवाल का अपहरण करने का आरोप लगाया, वहीं राजेंद्र राठौड़ ने अपहरण के आरोप से इंकार कर दिया. जोशी ने कहा कि यदि अपहरण का कोई मामला सामने आता है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मतदान के दौरान महेश जोशी के सामने ही मीडिया से रूबरू होते हुए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जो पार्टी बहुजन समाज पार्टी को लील कर सत्ता में बैठी हो, जिसने पांच सितारा होटल में महेश जोशी की अगुवाई में कैंप किया हो, उन्हें यह अधिकार नहीं है कि मेरे जैसे लोकतांत्रिक व्यक्ति पर आरोप लगाएं.
राठौड़ ने कहा कि मेरा जैसा व्यक्ति लोकतंत्र में पूरा विश्वास रखता है. उन्होंने कहा कि महेश जोशी शायद मेरा मतलब समझ गए होंगे. कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी की ओर से वोट भाजपा को सौंपने के सवाल पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अजमेर में जो हुआ वह सबको पता है, यह लोकतांत्रिक व्यवस्था है और यहां सब स्वतंत्रता पूर्वक अपना वोट देते हैं. परिषद कार्यालय में पुलिस व्यवस्था से नाराज दिखने के सवाल पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जब पुलिस ने मतदाता को गाड़ी में डालने की कोशिश की तो मैंने उसका विरोध किया था.
जनरल की सीट पर ओबीसी कैंडिडेट को प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि एवरीथिंग इस फेयर इन लव एंड वॉर. कांग्रेस सदस्य जैकी टाटीवाल के अपहरण के सवाल पर महेश जोशी ने कहा कि यदि उसका अपहरण हुआ है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस पर बीच में ही राजेंद्र राठौड़ ने महेश जोशी को कहा कि मेरी तरफ उंगली मत कीजिए मैं अपहरणकर्ता नहीं हूं. इस पर महेश जोशी ने हंसते हुए कहा कि उंगली तो आप मेरी तरफ कर रहे हैं मैंने तो आपकी तरफ उंगली नहीं की.
जोशी ने कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका है इसीलिए राजेंद्र राठौड़ यह बात कह रहे हैं. कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के खिलाफ कार्यवाही के सवाल पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो अपहरण या किसी भी अलोकतांत्रिक एवं गैर कानूनी कार्य में शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए चाहे वह किसी के भी खिलाफ हो.
सचिन पायलट के जन्मदिन से पहले उनके समर्थक द्वारा बर्थडे गिफ्ट करने के सवाल पर महेश जोशी ने कहा कि हमें लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए. भाजपा की ओर से विष्णु लाहटा का बदला लेने के सवाल पर महेश जोशी ने कहा कि भाजपा कुछ भी कह सकती है. मीडिया से बात करने के बाद महेश जोशी ने राजेन्द्र राठौड़ को कहा कि चलो अपन दोनों बात करते हैं, इसके बाद दोनों एक साथ परिषद कार्यालय के बाहर आए और कुछ देर तक बातचीत भी की.