ETV Bharat / city

राजेंद्र गुढ़ा ने खोली विधायक और अधिकारियों की पोल, कहा- पैसे देकर टिकट लेते हैं और पैसे देकर वोट भी - विधायक राजेंद्र गुढ़ा

राजस्थान विधानसभा में पुलिस और कारागार विभाग की अनुदान मांगों पर बोलते हुए उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की पोल खोल दी. गुढ़ा ने यह तक कह दिया कि अब पैसे देकर तो टिकट लेते हैं और चुनाव लड़ते हैं और पैसे देकर ही वोट लेते हैं. ऐसे में भ्रष्टाचार से जुड़ी बातें करने का कोई मतलब नहीं, क्योंकि यह ठीक वैसा ही है जैसे सांपों की मीटिंग में जीभ लप लपाना हो.

विधायक राजेंद्र गुढ़ा, MLA Rajendra Gudha
विधायक राजेंद्र गुढ़ा
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 10:14 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 10:50 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में पुलिस और कारागार विभाग की अनुदान मांगों पर बोलते हुए उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की पोल खोल दी. गुढ़ा ने यह तक कह दिया कि अब पैसे देकर तो टिकट लेते हैं और चुनाव लड़ते हैं और पैसे देकर ही वोट लेते हैं. ऐसे में भ्रष्टाचार से जुड़ी बातें करने का कोई मतलब नहीं, क्योंकि यह ठीक वैसा ही है जैसे सांपों की मीटिंग में जीभ लप लपाना हो.

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बोलते विधायक राजेंद्र गुढा

हमारी तो शुरुआत ही उस पार्टी से जहां भ्रष्टाचार

राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि चुनाव आयोग गेम बनाता है. चुनाव में इससे ज्यादा राशि खर्च नहीं होगी, लेकिन एक दो परसेंट लोगों को छोड़ दो तो बाकी के सब और हम तो इस नियमों का उल्लंघन करते हैं. राजेंद्र गुढ़ा ने यह भी कहा कि हम जिस पार्टी से जीत कर आए हैं उसकी शुरुआत तो भ्रष्टाचार से हुई है और आप दूसरी पार्टियां भी उसी राह पर चल रही हैं. गुढ़ा ने कहा पैसे लेकर टिकट लेते हैं और पैसे देकर वोट भी लेते हैं. ऐसे में हमें इस बारे में बोलने का अधिकार है या नहीं क्योंकि बोलने वाला वह हो जो कभी भ्रष्टाचार में लिप्त ना हो ऐसे में यह भी सोचना जरूरी है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभाः कई मुद्दों पर सहमति तो कई पर बहस, कटारिया बोले- जल विवाद पर संकल्प पारित करे सरकार, मिलकर निकालेंगे समाधान

जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों पर भी लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

राजेंद्र गुढ़ा ने सदन में बोलते समय ना नेताओं को छोड़ा और ना ही अधिकारियों को छोड़ा. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि सबको पता है कि मंत्रियों में भी कितना भ्रष्टाचार रहता है फिर चाहे अभी के मंत्री हों या पिछली सरकार के हों. इस बीच सदन में मौजूद कुछ विधायकों ने नाम बताने को कहा तो राजेंद्र गुढ़ा ने कहा 1-1 का नाम बता दूंगा पिछले और अभी के मंत्रियों का किस-किस ने भ्रष्टाचार किया. राजेंद्र राठौड़ ने यह भी कहा की हम तो जनता की परीक्षा पास करके जीतकर आते हैं, लेकिन हमारी पंचवर्षीय योजना है जो पैसा 5 साल बाद चुनाव में भी खर्च हो जाता है, लेकिन जो सामने रेल में बैठे अधिकारी हैं उनकी तो 35 वर्षीय योजना है और उसमें भी केवल पैसों का इनकमिंग ही इनकमिंग है. गुढ़ा ने यह भी कहा कि मैं ऐसे कई आईपीएस और आईएएस अधिकारियों को जानता हूं जिन्होंने आज करोड़ों की संपत्तियां बना ली. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि आज एक-एक आईपीएस एक-एक हजार करोड़ का आदमी है.

जेल प्रहरी तो बीपीएल हैं, जेल केवल कमजोर लोगों के लिए है

सदन में चर्चा के दौरान राजेंद्र गुढ़ा ने यह भी कहा कि आप सब तो भ्रष्टाचार और जेल के मामले में सुनी सुनाई बातें करते हैं, मैं अनुभव के आधार पर बताता हूं कि मैं कुछ मामले में जेल के भीतर भी हो कर आया हूं. राजेंद्र गुढ़ा ने यह कहा कि कमजोर लोगों के लिए ही केवल जेल होती है, लेकिन प्रभावशाली और पैसे वालों के लिए जेल में जेल नहीं होती. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा की जेल प्रहरी और होमगार्ड यह बीपीएल होते हैं. ऐसे में भ्रष्टाचार पर बहस का कोई औचित्य नहीं है.

यह भी पढ़ेंः संयम लोढ़ा का सरकार पर तंज, कहा- स्वायत शासन विभाग में सबसे ज्यादा ट्रैप की कार्रवाई...शांति धारीवाल ने मांगे आंकड़े

एसीबी का बढ़िया काम, लेकिन जिस को पकड़ना है उसे ही दे देते हैं पोस्टिंग

राजेंद्र गुढ़ा ने अपने संबोधन में एंटी करप्शन ब्यूरो के कामकाज की तारीफ भी की, लेकिन साथ ही यह भी कह दिया कि भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी जिस अधिकारी को पकड़ने वाली होती है पता चलता है कि दो-चार दिन बाद वही एसीबी अधिकारी बनकर आ जाता है, ऐसे में उस पर कार्रवाई आखिर होगी तो कैसे होगी.

डिजायर प्रथा बंद हो- रामप्रताप कासनिया

वहीं, अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक रामप्रताप कासनिया ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार खत्म करना है तो विधायक को और जनप्रतिनिधियों की डिजायर पर तबादले करना बंद करो. कासानिया ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में तो चुना और जिप्सम अवैध खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है, क्योंकि इसमें भी जमकर भ्रष्टाचार होता है.

यह भी पढ़ेंः बेटी की बहादुरी पर गहलोत का तोहफा, 'वसुंधरा' की सब इंस्पेक्टर पद पर सीधी नियुक्ति

रामलाल और रावत ने रखी यह मांग

अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा के चौमूं से विधायक रामलाल शर्मा ने जहां कान्स्टेबल की ग्रेड पे बनाने की मांग की और उसे 24 से बढ़ाकर 3600 करने की मांग सदन में रखी, वहीं बानसूर से कांग्रेस विधायक शकुंतला रावत ने अपने संबोधन के दौरान महिला दिवस का हवाला देते हुए सरकार से महिला कांस्टेबल को सेपरेट क्वार्टर देने की मांग की.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में पुलिस और कारागार विभाग की अनुदान मांगों पर बोलते हुए उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की पोल खोल दी. गुढ़ा ने यह तक कह दिया कि अब पैसे देकर तो टिकट लेते हैं और चुनाव लड़ते हैं और पैसे देकर ही वोट लेते हैं. ऐसे में भ्रष्टाचार से जुड़ी बातें करने का कोई मतलब नहीं, क्योंकि यह ठीक वैसा ही है जैसे सांपों की मीटिंग में जीभ लप लपाना हो.

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बोलते विधायक राजेंद्र गुढा

हमारी तो शुरुआत ही उस पार्टी से जहां भ्रष्टाचार

राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि चुनाव आयोग गेम बनाता है. चुनाव में इससे ज्यादा राशि खर्च नहीं होगी, लेकिन एक दो परसेंट लोगों को छोड़ दो तो बाकी के सब और हम तो इस नियमों का उल्लंघन करते हैं. राजेंद्र गुढ़ा ने यह भी कहा कि हम जिस पार्टी से जीत कर आए हैं उसकी शुरुआत तो भ्रष्टाचार से हुई है और आप दूसरी पार्टियां भी उसी राह पर चल रही हैं. गुढ़ा ने कहा पैसे लेकर टिकट लेते हैं और पैसे देकर वोट भी लेते हैं. ऐसे में हमें इस बारे में बोलने का अधिकार है या नहीं क्योंकि बोलने वाला वह हो जो कभी भ्रष्टाचार में लिप्त ना हो ऐसे में यह भी सोचना जरूरी है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभाः कई मुद्दों पर सहमति तो कई पर बहस, कटारिया बोले- जल विवाद पर संकल्प पारित करे सरकार, मिलकर निकालेंगे समाधान

जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों पर भी लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

राजेंद्र गुढ़ा ने सदन में बोलते समय ना नेताओं को छोड़ा और ना ही अधिकारियों को छोड़ा. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि सबको पता है कि मंत्रियों में भी कितना भ्रष्टाचार रहता है फिर चाहे अभी के मंत्री हों या पिछली सरकार के हों. इस बीच सदन में मौजूद कुछ विधायकों ने नाम बताने को कहा तो राजेंद्र गुढ़ा ने कहा 1-1 का नाम बता दूंगा पिछले और अभी के मंत्रियों का किस-किस ने भ्रष्टाचार किया. राजेंद्र राठौड़ ने यह भी कहा की हम तो जनता की परीक्षा पास करके जीतकर आते हैं, लेकिन हमारी पंचवर्षीय योजना है जो पैसा 5 साल बाद चुनाव में भी खर्च हो जाता है, लेकिन जो सामने रेल में बैठे अधिकारी हैं उनकी तो 35 वर्षीय योजना है और उसमें भी केवल पैसों का इनकमिंग ही इनकमिंग है. गुढ़ा ने यह भी कहा कि मैं ऐसे कई आईपीएस और आईएएस अधिकारियों को जानता हूं जिन्होंने आज करोड़ों की संपत्तियां बना ली. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि आज एक-एक आईपीएस एक-एक हजार करोड़ का आदमी है.

जेल प्रहरी तो बीपीएल हैं, जेल केवल कमजोर लोगों के लिए है

सदन में चर्चा के दौरान राजेंद्र गुढ़ा ने यह भी कहा कि आप सब तो भ्रष्टाचार और जेल के मामले में सुनी सुनाई बातें करते हैं, मैं अनुभव के आधार पर बताता हूं कि मैं कुछ मामले में जेल के भीतर भी हो कर आया हूं. राजेंद्र गुढ़ा ने यह कहा कि कमजोर लोगों के लिए ही केवल जेल होती है, लेकिन प्रभावशाली और पैसे वालों के लिए जेल में जेल नहीं होती. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा की जेल प्रहरी और होमगार्ड यह बीपीएल होते हैं. ऐसे में भ्रष्टाचार पर बहस का कोई औचित्य नहीं है.

यह भी पढ़ेंः संयम लोढ़ा का सरकार पर तंज, कहा- स्वायत शासन विभाग में सबसे ज्यादा ट्रैप की कार्रवाई...शांति धारीवाल ने मांगे आंकड़े

एसीबी का बढ़िया काम, लेकिन जिस को पकड़ना है उसे ही दे देते हैं पोस्टिंग

राजेंद्र गुढ़ा ने अपने संबोधन में एंटी करप्शन ब्यूरो के कामकाज की तारीफ भी की, लेकिन साथ ही यह भी कह दिया कि भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी जिस अधिकारी को पकड़ने वाली होती है पता चलता है कि दो-चार दिन बाद वही एसीबी अधिकारी बनकर आ जाता है, ऐसे में उस पर कार्रवाई आखिर होगी तो कैसे होगी.

डिजायर प्रथा बंद हो- रामप्रताप कासनिया

वहीं, अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक रामप्रताप कासनिया ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार खत्म करना है तो विधायक को और जनप्रतिनिधियों की डिजायर पर तबादले करना बंद करो. कासानिया ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में तो चुना और जिप्सम अवैध खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है, क्योंकि इसमें भी जमकर भ्रष्टाचार होता है.

यह भी पढ़ेंः बेटी की बहादुरी पर गहलोत का तोहफा, 'वसुंधरा' की सब इंस्पेक्टर पद पर सीधी नियुक्ति

रामलाल और रावत ने रखी यह मांग

अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा के चौमूं से विधायक रामलाल शर्मा ने जहां कान्स्टेबल की ग्रेड पे बनाने की मांग की और उसे 24 से बढ़ाकर 3600 करने की मांग सदन में रखी, वहीं बानसूर से कांग्रेस विधायक शकुंतला रावत ने अपने संबोधन के दौरान महिला दिवस का हवाला देते हुए सरकार से महिला कांस्टेबल को सेपरेट क्वार्टर देने की मांग की.

Last Updated : Mar 8, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.