ETV Bharat / city

हम कांग्रेस कल्चर के लोग नहीं, हाथों हाथ करते हैं जनता के काम...धारीवाल जैसे कुछ मंत्रियों का अलाइनमेंट खराब - Jaipur Latest News

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बड़ा बयान दिया है. जयपुर में शुक्रवार को जनसुनवाई के दौरान (Jaipur Congress Public Hearing) मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमलोग जिन्होंने कांग्रेस की सरकार बचाई, हमें कांग्रेस के कल्चर का पता नहीं. हम तो हमारे हिसाब से ही काम करते हैं. गहलोत सरकार में धारीवाल जैसे कुछ मंत्रियों का अलाइनमेंट खराब है, जिसे जल्द ही ठीक कर देंगे.

Minister Gudha on Congress Culture
मंत्री राजेंद्र गुढ़ा
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 5:02 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को अपनी साफगोई के लिए जाना जाता है. यही कारण है कि उनके मुंह में जो भी आता है, वह अपनी बात खुले में मीडिया के सामने रखने में भी नहीं कतराते. शक्रवार को भी यही हुआ और राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में पहली बार जनसुनवाई करने आए (Jaipur Congress Public Hearing) मंत्री राजेंद्र गुढ़ा जनसुनवाई में कम संख्या में आए लोगों को देख न केवल कांग्रेस की जनसुनवाई पर सवाल खड़े कर गए, बल्कि कांग्रेस कल्चर पर भी उन्होंने सवाल खड़े कर दिए.

सैनिक कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि हम लोग जिन्होंने कांग्रेस की सरकार बचाई, हमें कांग्रेस के कल्चर का पता नहीं. हम तो हमारे हिसाब से ही काम करते हैं. गुढ़ा ने कहा कि हम चाहे अपने जिलों में जाएं या आवास पर जनसुनवाई करें, लेकिन उस जनसुनवाई में हजारों की तादाद में लोग आते हैं. लेकिन आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जो जनसुनवाई हो रही है, उसमें संख्या को लेकर (Minister Gudha on Congress Culture) मुझे हल्का लग रहा है. क्योंकि हम अकेले ही जब जनसुनवाई करते हैं तो 500-1000 लोगों की जनसुनवाई करते हैं. जबकि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आई लोगों की संख्या काफी कम है.

क्या कहा मंत्री गुढ़ा ने...

राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि जनसुनवाई से लोगों को फायदा तो हो सकता है, लेकिन इसमें हम मंत्रियों को चाहिए कि आईएएस व आईपीएस हो या नौकरशाही का कोई भी अधिकारी, उसे टाइम बाउंड तरीके से काम करने के लिए कहना होगा. लोगों के काम करने के लिए रिक्वेस्ट करने से काम नहीं चलेगा. गुढ़ा ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी की लगाम जैसे मैं खींच कर रखता हूं, वैसे ही सबको खींच कर रखनी चाहिए, तभी जनता के काम होंगे.

G-6 के काम हो रहे, लेकिन अभी शांति धारीवाल जैसे कुछ मंत्रियों का अलाइनमेंट खराब है : मंत्री राजेंद्र गुढ़ा उस G-6 के विधायकों का नेतृत्व करते हैं जो सरकार से नाराज चल रहे हैं और यह नाराजगी वे राज्यसभा चुनाव में भी दिखा चुके हैं. कुछ दिन पहले जब इन G-6 विधायकों की बैठक हुई, उसमें भी सरकार को उनके काम जल्द से जल्द करने की बात यह विधायक रह चुके हैं. हालांकि, शुक्रवार को जयपुर में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने यह तो कहा कि हमारे काम हो रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे कुछ काम अटक रहे हैं. उसके लिए जो सरकार में थोड़ा-बहुत एलाइनमेंट गड़बड़ है, उसे हम जल्दी ही ठीक कर देंगे.

पढ़ें : कांग्रेस के नाराज G-6 ने फिर दिखाए तेवर, दे सकते हैं पदों से इस्तीफा...यहां जानिए पूरा मामला

गुढ़ा ने कहा कि इसके लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है, लेकिन सरकार में कुछ मंत्रियों का थोड़ा-बहुत (Minister Gudha on Dhariwal) एलाइनमेंट गड़बड़ है, उसे ठीक करना पड़ेगा. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मंत्री शांति धारीवाल का नाम लेते हुए कहा कि धारीवाल का एलाइनमेंट गड़बड़ है, उसे हम ठीक करेंगे. वहीं, राज्यसभा चुनाव के दौरान अजय माकन से नाराजगी जता चुके राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि अभी मेरी उनसे मुलाकात नहीं हुई. जब उनसे मुलाकात करूंगा तो वह बात भी रखूंगा.

जयपुर. गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को अपनी साफगोई के लिए जाना जाता है. यही कारण है कि उनके मुंह में जो भी आता है, वह अपनी बात खुले में मीडिया के सामने रखने में भी नहीं कतराते. शक्रवार को भी यही हुआ और राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में पहली बार जनसुनवाई करने आए (Jaipur Congress Public Hearing) मंत्री राजेंद्र गुढ़ा जनसुनवाई में कम संख्या में आए लोगों को देख न केवल कांग्रेस की जनसुनवाई पर सवाल खड़े कर गए, बल्कि कांग्रेस कल्चर पर भी उन्होंने सवाल खड़े कर दिए.

सैनिक कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि हम लोग जिन्होंने कांग्रेस की सरकार बचाई, हमें कांग्रेस के कल्चर का पता नहीं. हम तो हमारे हिसाब से ही काम करते हैं. गुढ़ा ने कहा कि हम चाहे अपने जिलों में जाएं या आवास पर जनसुनवाई करें, लेकिन उस जनसुनवाई में हजारों की तादाद में लोग आते हैं. लेकिन आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जो जनसुनवाई हो रही है, उसमें संख्या को लेकर (Minister Gudha on Congress Culture) मुझे हल्का लग रहा है. क्योंकि हम अकेले ही जब जनसुनवाई करते हैं तो 500-1000 लोगों की जनसुनवाई करते हैं. जबकि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आई लोगों की संख्या काफी कम है.

क्या कहा मंत्री गुढ़ा ने...

राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि जनसुनवाई से लोगों को फायदा तो हो सकता है, लेकिन इसमें हम मंत्रियों को चाहिए कि आईएएस व आईपीएस हो या नौकरशाही का कोई भी अधिकारी, उसे टाइम बाउंड तरीके से काम करने के लिए कहना होगा. लोगों के काम करने के लिए रिक्वेस्ट करने से काम नहीं चलेगा. गुढ़ा ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी की लगाम जैसे मैं खींच कर रखता हूं, वैसे ही सबको खींच कर रखनी चाहिए, तभी जनता के काम होंगे.

G-6 के काम हो रहे, लेकिन अभी शांति धारीवाल जैसे कुछ मंत्रियों का अलाइनमेंट खराब है : मंत्री राजेंद्र गुढ़ा उस G-6 के विधायकों का नेतृत्व करते हैं जो सरकार से नाराज चल रहे हैं और यह नाराजगी वे राज्यसभा चुनाव में भी दिखा चुके हैं. कुछ दिन पहले जब इन G-6 विधायकों की बैठक हुई, उसमें भी सरकार को उनके काम जल्द से जल्द करने की बात यह विधायक रह चुके हैं. हालांकि, शुक्रवार को जयपुर में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने यह तो कहा कि हमारे काम हो रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे कुछ काम अटक रहे हैं. उसके लिए जो सरकार में थोड़ा-बहुत एलाइनमेंट गड़बड़ है, उसे हम जल्दी ही ठीक कर देंगे.

पढ़ें : कांग्रेस के नाराज G-6 ने फिर दिखाए तेवर, दे सकते हैं पदों से इस्तीफा...यहां जानिए पूरा मामला

गुढ़ा ने कहा कि इसके लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है, लेकिन सरकार में कुछ मंत्रियों का थोड़ा-बहुत (Minister Gudha on Dhariwal) एलाइनमेंट गड़बड़ है, उसे ठीक करना पड़ेगा. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मंत्री शांति धारीवाल का नाम लेते हुए कहा कि धारीवाल का एलाइनमेंट गड़बड़ है, उसे हम ठीक करेंगे. वहीं, राज्यसभा चुनाव के दौरान अजय माकन से नाराजगी जता चुके राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि अभी मेरी उनसे मुलाकात नहीं हुई. जब उनसे मुलाकात करूंगा तो वह बात भी रखूंगा.

Last Updated : Jul 15, 2022, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.