जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के करीब डेढ़ साल पहले ही भाजपा और कांग्रेस के भीतर सियासी हलचल बढ़ गई है. खास तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके समर्थको की सक्रियता देखती ही बनती है. आगामी 16 मई को बड़ी संख्या में राजे और पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के समर्थकों का जमावड़ा जयपुर में लगने वाला है. मौका होगा शेखावत के जीवन पर आधारित पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम का, जिसमें राजे पुस्तक का विमोचन करेगी.
बहादुर सिंह राठौड़ हैं पुस्तक के लेखक: दरअसल 'धरतीपुत्र भैरों सिंह शेखावत' नाम की यह पुस्तक पूर्व रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी बहादुर सिंह राठौड़ ने लिखी (है. बहादुर सिंह लंबे समय तक भैरों सिंह शेखावत के स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के जीवन पर आधारित पुस्तक के विमोचन समारोह का आयोजन आगामी 16 मई को जयपुर के बिरला सभागार में किया (Dharti Putra Bhairon Singh Shekhawat book release on 16th May) जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल करेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और स्वर्गीय बाबोसा के दामाद व पूर्व कैबिनेट मंत्री नरपत सिंह राजवी होंगे.
विमोचन समारोह आयोजन समिति में यह लोग हैं शामिल: विमोचन समारोह आयोजन समिति में कई राजनेता, समाजसेवी, संत, पत्रकार और राजपूत समाज के संगठन पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. इनमें रेवासा के अग्र पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज, मोती डूंगरी गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री कौसलेंद्रदास, पूर्व सांसद करण सिंह यादव, पूर्व मंत्री सुंदरलाल काका, श्री राजपूत सभा के अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष बालू सिंह कानावत, मारवाड़ राजपूत सभा जोधपुर अध्यक्ष हनुमान सिंह, भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान संरक्षक जालम सिंह आसपुर के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण छाबड़ा, लोकपाल सेठी, अजय सेतिया के नाम भी शामिल हैं. वहीं पूर्व जज करणी सिंह राठौड़ और राघवेंद्र सिंह राठौड़ के साथ ही एसएमएस के पूर्व अधीक्षक डॉ नरपत सिंह शेखावत और पूर्व आईपीएस अधिकारी महेंद्र सिंह चौधरी का नाम भी शामिल है.