जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इसी के साथ ही मौसम ने एक बार फिर अपनी करवट बदल ली है. मंगलवार को एक बार फिर प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम बारिश हुई. दौसा के पास जटवाड़ा में हल्की ओलावृष्टि भी दर्ज की गई.
राजस्थान प्रदेश में मौसम बार-बार अपनी करवट बदल रहा है. जहां सोमवार को प्रदेश में एक बार आमजन को गर्मी का एहसास शुरू हुआ था, तो मंगलवार को एक बार फिर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई. इसी के साथ ही दौसा के पास जटवाड़ा में हल्की ओलावृष्टि भी दर्ज की गई. जिसके बाद प्रदेश के रात के तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
सोमवार की रात राजधानी जयपुर का तापमान जहां 16 डिग्री था, मंगलवार की रात को 14 डिग्री दर्ज किया गया. इसी के साथ ही भीलवाड़ा में भी रात का तापमान 10 डिग्री से कम रहा. रात में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 15.8 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें. साढ़े तीन बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास, JDA दस्ते ने ध्वस्त किए निर्माण
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 28 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के आसपास परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से प्रदेश में 2 दिन भारी बारिश भी हो सकती है. 28 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और पूर्वी राजस्थान के सीकर और झुंझुनू में ओलावृष्टि भी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि इन इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है. वहीं 29 फरवरी को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु, और पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनू, अलवर, जयपुर, दौसा और भरतपुर में ओलावृष्टि हो सकती है.
यह भी पढ़ें.जयपुर में सालों से फरार दो बदमाश गिरफ्तार, एक ने की थी ऊंट की चोरी, तो दूसरा था अवैध हथियार रखने का आरोपी
मौसम विभाग की ओलावृष्टि की चेतावनी के बाद एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है. आपको बता दें कि अब इस मौसम में बारिश होने की वजह से सब्जी और धान की फसल को काफी नुकसान भी हो सकता है क्योंकि इस समय खेतों में धान की फसल उग चुकी है. जो कि बारिश होने की वजह से चौपट हो सकती है.