जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थानी फिल्म ‘टर्टल‘ को एसजीएसटी यानि कि राज्य माल और सेवा कर से छूट प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह फिल्म जल संकट और संरक्षण पर आधारित है, जो राजस्थान की वास्तविक घटना से प्रेरित है.
इस फिल्म को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह 2018 में सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह फिल्म राजस्थान के गांव देहलोद निवासी रामकरण चौधरी के जीवन पर आधारित है. फिल्म में मुख्य किरदार संजय मिश्रा ने निभाया था. 'टर्टल' 66वें फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट राजस्थानी फिल्म चुनी गई थी.
यह भी पढे़ं- बूंदी हादसे को लेकर PM मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख
फिल्म 'टर्टल' के निर्देशक दिनेश एस यादव और इसके निर्माता अशोक चौधरी ने फिल्म को एसजीएसटी से छूट मिलने के बाद खुशी जाहिर की है. इससे पहले दिनेश और अशोक ने पहले कला संस्कृति मंत्री बीड़ी कल्ला से सचिवालय में मुलाकात कर फिल्म को एसजीएसटी से छूट देने की मांग की थी. इसके बाद फिल्म में छूट देने को लेकर बनी कमेटी ने इस फिल्म को देख अपनी सिफारिश मुख्यमंत्री को, मुख्यमंत्री से प्रदेश के ज्वलंत मुद्दे पर इस फिल्म को एसजीएसटी से छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
राज्य सरकार ने इससे पहले गरीब पृष्ठभूमि के मेधावी विद्यार्थियों को आईआईटी की परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग देकर उनके भविष्य निर्माण पर आधारित फिल्म ‘सुपर-30’ और महिला सशक्तीकरण पर आधारित फिल्म ‘सांड की आंख‘ को भी मल्टीप्लैक्स और सिनेमाघरों में प्रदर्शन के लिए राज्य माल और सेवा कर से मुक्त किया था.