ETV Bharat / city

Rajasthan Year Ender 2021: राजस्थानी खिलाड़ियों ने पैरालंपिक में लगाई मेडल्स की झड़ी, आउट ऑफ टर्न पॉलिसी से मिली नौकरी

साल 2021 राजस्थान में खेल क्षेत्र के लिए शानदार रहा. टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड से लेकर ब्रॉन्ज जीत कर खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया. वहीं जयपुर में T20 मैच की शानदार मेजबानी की. सरकार ने भी खिलाड़ियों को इस साल कई बड़े तोहफे दिए हैं. पढ़िए राजस्थान स्पोर्टस का साल 2021 का सफर...

Rajasthan Sports news, Rajasthan Year Ender 2021
Rajasthan Sports news
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 6:17 PM IST

जयपुर. साल 2021 गुजरने वाला है. ऐसे में यह साल प्रदेश में खेलों के लिहाज से काफी शानदार रहा. एक तरफ राजस्थान के खिलाड़ियों ने पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया. वहीं प्रदेश की गहलोत सरकार ने आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का तोहफा दिया. जिसमें खिलाड़ियों को डीवाईएसपी से लेकर अन्य सरकारी विभागों में नौकरियां दी गई. इसके अलावा गहलोत सरकार ने खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि भी बढ़ाई.

वहीं खेल विभाग की ओर से प्रदेश में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन करने की घोषणा की गई और ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसके अलावा जयपुर को तकरीबन 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी भी सौंपी गई.

182 खिलाड़ियों को नौकरी

आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत (Gehlot Government gave job to Players) प्रदेश के 182 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का तोहफा दिया गया. जिसके तहत खिलाड़ियों को पुलिस में डीवाईएसपी वन विभाग में एसीएफ से लेकर अन्य विभागों में नौकरियां दी गई. इसके अलावा सरकार ने ओलंपिक खेलों की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों को पांच लाख रुपए की प्रशिक्षण राशि देने की घोषणा भी की है. प्रदेश के राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के टीए और डीए में भी बढ़ोतरी लंबे समय बाद की गई है. प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर तैयार किया गया है. जिस की सौगात जल्द ही खिलाड़ियों को दी जाएगी.

यह भी पढ़ें. 130 करोड़ लोगों की शुभकामनाएं मेरे साथ रही इसलिए मैंने सिल्वर मेडल जीता: देवेंद्र झाझड़िया

यह भी पढ़ें. टोक्यो पैरालंपिक में राजस्थान के लिए शानदार दिन, अवनि के बाद देवेंद्र और सुंदर ने देश के लिए जीते मेडल

अवनी ने दो पदक जीत रचा इतिहास

हाल ही में जापान में आयोजित हुए टोक्यो पैरालंपिक खेलों में (Rajasthani Players in Tokyo Paralympics) राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड से लेकर ब्रोंज मेडल तक राजस्थान के खिलाड़ियों ने अपने नाम किया. प्रदेश की शूटर अवनी लेखरा ने इतिहास रचते हुए पहली बार ओलंपिक इवेंट में 2 मेडल जीते (Avani Lakhera Gold in Paralympics). ओलंपिक प्रतियोगिता में एक साथ दो मेडल जीतने वाली अवनी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी.

पढ़ें- TOKYO PARALYMPICS 2020: अवनि ने जीता गोल्ड, पिता बोले- कठिन परिश्रम का परिणाम

अवनी ने पैरालंपिक में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. इसके अलावा जयपुर के बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने भी पैरालंपिक खेलों में देश के लिए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं पैरालंपिक खेलों में एथलीट देवेंद्र झाझरिया ने रजत (Devendra Jhajharia won silver) और सुंदर गुर्जर ने ब्रोंज मेडल जीतकर इतिहास रचा.

जयपुर के लाल ने Tokyo Paralympics में कर दिया कमाल, बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी

Rajasthani Players, Jaipur news
खिलाड़ियों को मिली पुरस्कार राशि

इसके अलावा प्रदेश की गहलोत सरकार ने बजट में घोषणा करते हुए ओलंपिक और पैरा ओलंपिक में मेडल जीतने पर इनामी राशि दोगुनी कर दी (increase in incentive for Rajasthan Players). प्रदेश की गहलोत सरकार ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर 3 करोड़ रुपए रजत पदक जीतने पर 2 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रुपए की इनामी राशि देने की घोषणा की. हाल ही में टोक्यो पैरा ओलंपिक खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने मेडल भी जीते और सरकार की ओर से मेडल विजेताओं को 10 करोड़ की नकद राशि दी गई.

यह भी पढ़ें. राजस्थान सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक से लौटे खिलाड़ियों को दिए 10 करोड़ रुपए इनाम

ग्रामीण ओलंपिक खेलों की घोषणा

हाल ही में खेल विभाग की ओर से ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन की घोषणा की गई (Rajasthan Gramin Olympic Khel) है. अब तक तकरीबन 27 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने इस खेल प्रतियोगिता के लिए खुद को रजिस्टर किया है. खेल विभाग का मानना है कि खेलों से जुड़ी असली प्रतिभा गांव में देखने को मिलती है लेकिन कई बार प्लेटफार्म नहीं मिल पाने के कारण ऐसे खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाते. ऐसे में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से ऐसे खिलाड़ियों को तैयार किया जाए, जो आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर राजस्थान का नाम रोशन कर सकें.

अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी

Rajasthani Players, Jaipur news
SMS स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच

वहीं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी भी की गई. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को तकरीबन 8 साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिल पाई और इस दौरान भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबला जयपुर (India vs New Zealand T20 match) के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला गया. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जयपुर में बनने वाले नए क्रिकेट स्टेडियम की शुरुआत भी की गई.

यह भी पढ़ें. भारत vs न्यूजीलैंड T-20 मुकाबला, मैच के लिए तैयार हुआ SMS स्टेडियम

जयपुर. साल 2021 गुजरने वाला है. ऐसे में यह साल प्रदेश में खेलों के लिहाज से काफी शानदार रहा. एक तरफ राजस्थान के खिलाड़ियों ने पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया. वहीं प्रदेश की गहलोत सरकार ने आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का तोहफा दिया. जिसमें खिलाड़ियों को डीवाईएसपी से लेकर अन्य सरकारी विभागों में नौकरियां दी गई. इसके अलावा गहलोत सरकार ने खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि भी बढ़ाई.

वहीं खेल विभाग की ओर से प्रदेश में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन करने की घोषणा की गई और ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसके अलावा जयपुर को तकरीबन 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी भी सौंपी गई.

182 खिलाड़ियों को नौकरी

आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत (Gehlot Government gave job to Players) प्रदेश के 182 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का तोहफा दिया गया. जिसके तहत खिलाड़ियों को पुलिस में डीवाईएसपी वन विभाग में एसीएफ से लेकर अन्य विभागों में नौकरियां दी गई. इसके अलावा सरकार ने ओलंपिक खेलों की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों को पांच लाख रुपए की प्रशिक्षण राशि देने की घोषणा भी की है. प्रदेश के राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के टीए और डीए में भी बढ़ोतरी लंबे समय बाद की गई है. प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर तैयार किया गया है. जिस की सौगात जल्द ही खिलाड़ियों को दी जाएगी.

यह भी पढ़ें. 130 करोड़ लोगों की शुभकामनाएं मेरे साथ रही इसलिए मैंने सिल्वर मेडल जीता: देवेंद्र झाझड़िया

यह भी पढ़ें. टोक्यो पैरालंपिक में राजस्थान के लिए शानदार दिन, अवनि के बाद देवेंद्र और सुंदर ने देश के लिए जीते मेडल

अवनी ने दो पदक जीत रचा इतिहास

हाल ही में जापान में आयोजित हुए टोक्यो पैरालंपिक खेलों में (Rajasthani Players in Tokyo Paralympics) राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड से लेकर ब्रोंज मेडल तक राजस्थान के खिलाड़ियों ने अपने नाम किया. प्रदेश की शूटर अवनी लेखरा ने इतिहास रचते हुए पहली बार ओलंपिक इवेंट में 2 मेडल जीते (Avani Lakhera Gold in Paralympics). ओलंपिक प्रतियोगिता में एक साथ दो मेडल जीतने वाली अवनी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी.

पढ़ें- TOKYO PARALYMPICS 2020: अवनि ने जीता गोल्ड, पिता बोले- कठिन परिश्रम का परिणाम

अवनी ने पैरालंपिक में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. इसके अलावा जयपुर के बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने भी पैरालंपिक खेलों में देश के लिए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं पैरालंपिक खेलों में एथलीट देवेंद्र झाझरिया ने रजत (Devendra Jhajharia won silver) और सुंदर गुर्जर ने ब्रोंज मेडल जीतकर इतिहास रचा.

जयपुर के लाल ने Tokyo Paralympics में कर दिया कमाल, बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी

Rajasthani Players, Jaipur news
खिलाड़ियों को मिली पुरस्कार राशि

इसके अलावा प्रदेश की गहलोत सरकार ने बजट में घोषणा करते हुए ओलंपिक और पैरा ओलंपिक में मेडल जीतने पर इनामी राशि दोगुनी कर दी (increase in incentive for Rajasthan Players). प्रदेश की गहलोत सरकार ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर 3 करोड़ रुपए रजत पदक जीतने पर 2 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रुपए की इनामी राशि देने की घोषणा की. हाल ही में टोक्यो पैरा ओलंपिक खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने मेडल भी जीते और सरकार की ओर से मेडल विजेताओं को 10 करोड़ की नकद राशि दी गई.

यह भी पढ़ें. राजस्थान सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक से लौटे खिलाड़ियों को दिए 10 करोड़ रुपए इनाम

ग्रामीण ओलंपिक खेलों की घोषणा

हाल ही में खेल विभाग की ओर से ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन की घोषणा की गई (Rajasthan Gramin Olympic Khel) है. अब तक तकरीबन 27 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने इस खेल प्रतियोगिता के लिए खुद को रजिस्टर किया है. खेल विभाग का मानना है कि खेलों से जुड़ी असली प्रतिभा गांव में देखने को मिलती है लेकिन कई बार प्लेटफार्म नहीं मिल पाने के कारण ऐसे खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाते. ऐसे में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से ऐसे खिलाड़ियों को तैयार किया जाए, जो आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर राजस्थान का नाम रोशन कर सकें.

अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी

Rajasthani Players, Jaipur news
SMS स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच

वहीं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी भी की गई. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को तकरीबन 8 साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिल पाई और इस दौरान भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबला जयपुर (India vs New Zealand T20 match) के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला गया. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जयपुर में बनने वाले नए क्रिकेट स्टेडियम की शुरुआत भी की गई.

यह भी पढ़ें. भारत vs न्यूजीलैंड T-20 मुकाबला, मैच के लिए तैयार हुआ SMS स्टेडियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.