जयपुर. प्रदेश में तेज बारिश का दौर थम गया है. मौसम विभाग ने अब मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई (Rajasthan Weather Update Today) है. वहीं, तापमान में भी बढ़ोतरी के आसार हैं. प्रदेश में पिछले दिनों मानसून मेहरबान रहा. अब मौसम विभाग ने सोमवार से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना जताई है. राजधानी जयपुर समेत अन्य जगह पर एक बार फिर से गर्मी और उमस लोगों को परेशान करने लग गई है.
प्रदेश में 4 जिलों को छोड़कर पूरे राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश (Rajasthan Rain Update) हुई है. आधे से ज्यादा राजस्थान में औसत से काफी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस बार बारिश ने कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में चल रही बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. आगामी तीन-चार दिन पूर्वी राजस्थान में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 31.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 29.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 32.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 34.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 31.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 33.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें. Petrol Diesel in Rajasthan: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें आपके शहर में क्या है दाम
वहीं, फलौदी में 38.7 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 33.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 35 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 33.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 34 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 33.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 30.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 33 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 31.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक अब पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. सोमवार को भी बीकानेर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. मानसून के आखिरी दौर में हुई जबरदस्त बारिश ने कई जगह फसलों को नुकसान पहुंचाया है. इससे भरतपुर समेत कई जिलों में किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग भी की है.