जयपुर. प्रदेश में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला (Rajasthan Weather Update) जारी है. बीते 24 घंटे में उदयपुर के मावली में 120 एमएम, जयसमंद में 69 एमएम, चित्तौड़गढ़ के वागन डैम में 105 एमएम बारिश दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का इंतजार है. जयपुर में तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. बुधवार समय जयपुर में बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर में तेज धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. बुधवार को प्रदेश के 21 जिलों में मानसून के मेघ बरसने की संभावना जताई गई है.
उड़ीसा और आसपास के इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बनने और मानसून के सक्रिय होने से 8 साल के बाद श्रावण मास में मानसून के मेघ पूरी तरह से मेहरबान होंगे. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहेगा. प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होने की भी संभावना है. 21 जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में अति भारी बारिश होने की संभावना है. इसमें उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 36 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 35.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 33.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 36 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 35.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 38.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36.7 डिग्री सेल्सियस.
पढ़ें- मनाली में भारी बरसात के बाद बसों में भरा पानी, बस अड्डे को किया गया खाली
श्रीगंगानगर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 38.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 39.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 38 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 40.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 33.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 34.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
इन जगहों पर हुई बारिश- प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश चित्तौडगढ के वागन डेम में 105 एमएम, बडगांव में 56 एमएम, डूंगरपुर के सागवाड़ा में 68 एमएम, सबला में 52 एमएम, कोटा के गांधीसागर में 68 एमएम, नागौर के जायल में 45 एमएम, राजसमंद के खमनोर में 59 एमएम, सवाईमाधोपुर के खंडार में 40 एमएम, उदयपुर के मावली में 120 एमएम, जयसमंद में 69 एमएम, टोंक के गलवा टांक में 33 एमएम, अजमेर में 48 एमएम, ब्यावर में 26 एमएम, बांसवाडा के केशवपुरा में 48 एमएम, भूंगडा में 44 एमएम, बागीडोरा में 38 एमएम, नदबई में 54 एमएम, नोखा में 43 एमएम, हिंडोली में 35 एमएम बारिश दर्ज की गई.
इन जिलों मे तेज बारिश की संभावना- मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अजमेर, टोंक, नागौर, जयपुर, दोसा, अलवर, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, भीलवाड़ा, चूरू, बीकानेर, सीकर, झुंझुनू, कोटा, बूंदी, झालावाड़, जोधपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, करौली, सवाई माधोपुर समेत अन्य जगह पर बारिश होने की संभावना है. जयपुर, अजमेर, टोंक, नागौर जिले में कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.