जयपुर. प्रदेश में मानसून के मेघ मेहरबान हो रहे हैं. राजस्थान में बीते 72 घंटों से मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है. बारिश होने से आमजन को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई (Prediction of rain for the next week) है. कई स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की भी संभावना है.
बारिश होने से दिन और रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में दिन का तापमान करीब 6 से 10 डिग्री तक गिर चुका है तो रात के तापमान में भी करीब 3 से 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. शनिवार को सीकर, कोटा, अजमेर समेत अन्य जगह पर अच्छी बारिश दर्ज की गई है. रविवार सुबह से जयपुर, दौसा, टोंक समेत आसपास के जगह पर बारिश देखने को मिली है.
पढ़ें: Heavy rain in Sirohi : बारिश के बाद आबूरोड में सड़क धंसी, कई जगहों पर जलभराव
मौसम विभाग के मुताबिक एक और नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी और आसपास के पश्चिम बंगाल क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. इस तंत्र के प्रभाव से 5 से 6 जुलाई से प्रदेश में एक और नया बारिश का दौर शुरू होगा. पूर्वी राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर बारिश होगी, जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी (Rain predicted in parts of Rajasthan) होगी.
पढ़ें: Monsoon hits Rajasthan: पूर्वी राजस्थान के रास्ते पहुंचा मानसून, अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी
अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 31.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 32.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 28.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 29 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 37.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 33.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
पढ़ें: भीलवाड़ा में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, बहने लगा मेनाल जलप्रपात...देखिए Video
वहीं, जोधपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 35 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 32 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 34.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 39.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 40.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 38 डिग्री सेल्सियस, बारां में 38.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 39 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 40.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 37.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 39 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 35.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें: Rajasthan Weather Update : जयपुर समेत कई जगह पर हुई झमाझम बारिश, अलवर में बारिश के बीच दिखा बाघ!
मौसम विभाग ने रविवार को जयपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, नागौर, चूरू, झुंझुनू, सवाईमाधोपुर और पाली समेत अन्य जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश के लिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया (Yellow alert for few districts) है.