जयपुर. प्रदेश में आसमान से आग बरसने लगी है. सूर्य देव के तेवर हावी हो रहे (Rajasthan weather Update) हैं. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 2 दिन मौसम शुष्क रहेगा. सोमवार तक लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ेगा. इसमें बदलाव सोमवार को दिखने लगेगा. मंगलवार से पूर्वी राजस्थान में मेघ बरसने के साथ ही बादलों की आवाजाही होना शुरू होगी. इससे आमजन को राहत मिलेगी. वहीं मानसून का प्रवेश प्रदेश में 28 जून के बाद होने की संभावना है.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक (IMD on rajasthan mausam) मानसून महाराष्ट्र और गुजरात तक प्रवेश कर चुका है. राजस्थान में अगले 2 दिन प्री मानसून की गतिविधियां नहीं होंगी. फिलहाल दक्षिण पश्चिमी हवाएं चलने से अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी रहेगी. सोमवार शाम से सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद में तेज हवा चलने के साथ आसमान से बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना भी है. 28 जून को सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 40.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 41.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 40.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 42.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 41 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 41.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 41.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 40.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 44.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 41 डिग्री सेल्सियस.
पढ़ें-Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम क्या हैं आज! चेक करें यहां
जैसलमेर में 44.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 43.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 41.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 43.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 43 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 42.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 43.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 44.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 41 डिग्री सेल्सियस, बारां में 42.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 41 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 41 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 44.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 42 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 42 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
प्रदेश में शनिवार को गर्मी के तेवर तेज दिखे थे. जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, नागौर समेत सभी शहरों में शनिवार के दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में आज रविवार को गर्मी और उमस ने आमजन को परेशान कर दिया. जोधपुर, जालौर, जैसलमेर, सिरोही में दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शनिवार को सबसे ज्यादा गर्म जैसलमेर रहा. यहां का तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.