जयपुर. नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अरब सागर की ओर से नम हवाएं आने लगी है. मौसम का मिजाज (Rajasthan Weather Update) बदलने लगा है. फिजाओं में हल्की ठंडक घुल रही है. प्रदेश में बीते दिनों सूरज की तपिश और गर्म हवाओं से लोगों का हाल बेहाल हो रहा था. तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी का भी सितम जारी था. लेकिन मंगलवार सुबह से प्रदेश में विभिन्न जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है.
सोमवार को मौसम विभाग ने धूलभरी आंधी चलने के लिए अलर्ट जारी किया था. लेकिन मंगलवार सुबह जयपुर, उदयपुर, कोटा, टोंक, भीलवाड़ा समेत अन्य जगहों पर हल्की ठंडी हवाओं के साथ ही बादल छाने और हल्की धूप रहने से सुबह के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. किसानों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. गर्मी की लहर से बचाव के लिए सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खेतों पर कामकाज नहीं करने की सलाह दी गई है.
विभाग ने किसानों से अपील की है कि फसलों में शाम के समय हल्की सिंचाई 10 से 12 दिन के अंतराल पर करें. पशुओं को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चरने के लिए बाहर नहीं छोड़ें. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर की ओर से सक्रिय हो रहा है. इस वजह से एक एंटी साइक्लोन राजस्थान और पाकिस्तान के ऊपर बनेगा. जिससे अरब सागर की नम हवाई आने के साथ ही कहीं-कहीं पर बादल छाने लगेंगे. तेज हवाओं के साथ आंधी भी आ सकती है. इस वजह से लगभग 48 घंटे में तापमान 1 से 2 डिग्री तक कम होने की उम्मीद है.
पढ़ें-Jaipur Mandi Rate : मांग कम होने से चना टूटा, खाद्य तेलों में तेजी से सरसों में तेजी
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 41.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 43.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 42.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 41.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 41.7 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 43.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 43 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 41.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 39.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 42.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 43.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 42 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 41 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 43 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 43 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 44.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 45.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 44.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 44.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 43.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 44.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 41.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 40.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 43.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 44.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 41 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.