जयपुर. प्रदेश में फिर से मौसम का मिजाज (Rajasthan Weather Update) बदल गया है. कई जगहों पर ठंडी हवाओं के साथ बारिश हुई है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (New Western Disturbance active in Rajasthan) होने के चलते राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई है. बुधवार अलसुबह से ही राजधानी जयपुर समेत कई जगह पर बारिश देखने को मिली. जयपुर समेत सवाई माधोपुर, दौसा, टोंक, अजमेर, अलवर, कोटा, गंगानगर, भरतपुर समेत कई जगहों पर बारिश हुई हैय राजधानी जयपुर में बारिश होने के बाद सूर्य देव के दर्शन भी हुए. धूप निकलने से लोगों को राहत मिल पाई है.
जयपुर में सुबह आमेर, सोडाला, रामबाग, जयसिंहपुरा खोर, जल महल, टोंक रोड, अजमेर रोड, ब्रह्मपुरी, निवारू रोड, सांगानेर समेत कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है. तापमान में बादलों की आवाजाही के साथ उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. हवाओं के साथ बारिश (Rain in Rajasthan) की संभावना जताई गई है. सीकर, झुंझुनू, अलवर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर समेत अन्य जगह पर कोहरा छाए रहने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इसके साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
पढ़ें- Rajasthan Weather Update: धूप देखकर धोखा न खाएं, फिर से बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज
प्रदेश में न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 13 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 14 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 12.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 12 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 13.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 10.7 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 10.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 15.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 10.6 डिग्री सेल्सियस.
जोधपुर में 14.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 11.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 12.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 11.7 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 11.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 13.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 14 डिग्री सेल्सियस, बारां में 9.8 डिग्री, डूंगरपुर में 13.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 11.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 15.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 13.3 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 12.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 10.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
इन जगहों पर हुई बारिश: राजधानी जयपुर समेत दौसा, टोंक, अलवर, अजमेर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, चूरू, नागौर, सवाई माधोपुर समेत अन्य जगहों पर बारिश हुई है. अजमेर में 0.4 एमएम, अलवर में 2.2 एमएम, पिलानी में 1.9 एमएम, सीकर में 5 एमएम, बीकानेर में 6.4 एमएम, चूरू में 7.2 एमएम, अलवर (aws) में 22 एमएम और फतेहपुर में 6 एमएम बारिश (Rain in Rajasthan) दर्ज की गई है.
गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरी तरह खत्म होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही मौसम भी शुष्क रहेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. सुबह से चल रही तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित होता हुआ नजर आया है. ठंडी हवाओं के चलने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. खेतों में तैयार फसलों पर बारिश का प्रभाव पड़ रहा है. इसके साथ ही मौसम बदलने से मौसमी बीमारियों के भी बढ़ने का अंदेशा बढ़ गया है. गेहूं, चना, सरसों की फसल को बारिश से नुकसान हो सकता है.