जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना मिजाज बार-बार बदल रहा है. प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर का आमजन को सामना भी करना पड़ रहा है. मानसून की दस्तक के बाद से आमजन को गर्मी से राहत मिलने लग गई थी और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही थी. लेकिन बीते 10 दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है.
मौसम विभाग की मानें तो 12 जून को प्रदेश में मानसून की दस्तक हुई थी. आमजन को गर्मी से राहत मिली थी और कई जिलों में मानसून सक्रिय होने लग गया था. 18 जून को मानसून राजस्थान में सक्रिय हो गया था. मानसून सक्रिय होने के 24 घंटे में ही 30 फीसदी हिस्से में बारिश दर्ज की गई थी.
जयपुर में भी मौसम सुहावना हो गया था, लेकिन बीते 10 दिनों से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में सूर्य देव के तीखे तेवर का सामना आमजन को करना पड़ रहा है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ है. रात के तापमान की बात की जाए तो बीती रात भी 12 से अधिक शहरों का तापमान 30 डिग्री से अधिक या उसके आसपास ही दर्ज किया गया है.
इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग की ओर से आगामी 24 घंटे को लेकर प्रदेश के अलवर, भरतपुर, जयपुर, करौली, दौसा, धौलपुर, सीकर और झुंझुनू जिले में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और अचानक तेज हवाएं चलने को लेकर भी संभावना जताई गई है.