जयपुर. प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. हालांकि जयपुर में रविवार सुबह से ही उमस और गर्मी का मौसम (Rajasthan Weather Update) बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने जोधपुर, जयपुर समेत कई जगहों पर आगामी 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जयपुर में दोपहर बाद आसमान में बादल छाने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं धौलपुर में 2 घंटे की हुई जोरदार बारिश के बाद शहर के प्रमुख बाजारों और स्थानों में जलभराव की स्थिति देखी गई.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और आसपास के लगने वाले उड़ीसा तट के ऊपर लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. जिसके अगले 48 घंटों में और तीव्र होने के साथ पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. इस सिस्टम के असर से अगले चार-पांच दिन पूर्वी राजस्थान की कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश और दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों और आसपास में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 34.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 35 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 34.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 31.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें. Heavy Rain in Rajasthan: आम जनजीवन अस्त व्यस्त, कई जगहों पर जलभराव की स्थिति
वहीं फलौदी में 36.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 37.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 35.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 36.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 35 डिग्री सेल्सियस, करौली में 35.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक रविवार को जयपुर, अजमेर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, बूंदी, कोटा, बारां, टोंक, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ समेत अन्य जगहों पर बारिश होने (Active Monsoon In Rajasthan) की संभावना है. वहीं करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर जिले में मेघ गर्जन और आकाशी बिजली के साथ तेज बारिश होने की भी संभावना है.
धौलपुर में रविवार को झमाझम बारिश: धौलपुर में रविवार को हुए करीब 2 घंटे तक बारिश में शहर पानी-पानी हो गया. शहर का नगर परिषद मार्ग, हरदेव नगर, जगन तिराहा, तलैया मोहल्ला, काली माई रोड, बजरिया, स्टेशन रोड, पैलेस रोड, दशहरा रोड समेत पुराने शहर में जलभराव की समस्या देखी गई. जिससे आवागमन में भी राहगीरों और वाहन चालकों को मशक्कत उठानी पड़ी. उधर किसानों की दृष्टि से बारिश काफी लाभकारी है. बाजरा, दलहन, तिलहन, ग्वार ग्वार एवं नकदी फसलों के लिए बारिश अमृत बनकर बरसी है.