जयपुर. प्रदेश में मानसून के मेघ मेहरबान (Rajasthan Weather Update) हैं. राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में श्रावण मास में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी है. आगामी 24 घंटे में जयपुर समेत 10 से अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में आगामी चार-पांच दिनों तक अधिकांश स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी. कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी होने की संभावना है. बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश बीकानेर के खाजूवाला में 80 एमएम दर्ज की गई है.
राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को जयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ समेत अन्य जगहों पर बारिश होने की संभावना है. मंगलवार को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, जयपुर में बारिश होने की संभावना है. बारां, बूंदी, दोसा, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. बीते 24 घंटे में बीकानेर, राजसमंद, श्रीगंगानगर, टोंक समेत अन्य जगहों पर बारिश हुई है.
पढ़ें- कर्नाटक: शिमोगा में भारी बारिश के कारण तिरपाल लगाकर दाह संस्कार
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 31 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 32.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 33.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 34.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 35.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 32.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 33.6 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 33.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 35.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 32 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 33.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 32.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 33.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 34 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें- गुजरात: भारी बारिश के कारण अहमदाबाद में बाढ़ जैसी स्थिति, देखते ही देखते धंस गई सड़क
इन जगहों पर हुई बारिश- प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश आज सुबह तक बीकानेर के खाजूवाला में 80 एमएम, कोलायत में 34 एमएम, भीलवाड़ा के रायपुर में 45 एमएम, चूरू के रतनगढ़ में 35 एमएम, गंगानगर में 62 एमएम, घडसाना में 41 एमएम, अनूपगढ में 37 एमएम, रावला में 30.5 एमएम, जयपुर में 51 एमएम, जोबनेर में 29 एमएम, विराटनगर में 18 एमएम, झालावाड़ के रायपुर में 55 एमएम, जोधपुर के फलौदी में 35 एमएम, पाली के देसूरी में 38 एमएम, राजसमंद में 48 एमएम, लक्ष्मणगढ़ में 42 एमएम, फतेहपुर में 38 एमएम, मालपुरा में 37 एमएम, बीसलपुर डेम में 27 एमएम बारिश दर्ज की गई.
बीसलपुर का जलस्तर 309.14 आरएल मीटर दर्ज- जयपुर सहित अन्य जिलों की पेयजल की लाइफलाइन वाले बीसलपुर बांध के जलस्तर फिलहार स्थिर बना हुआ है. सोमवार सुबह बांध का जलस्तर 309.14 आरएल मीटर दर्ज किया गया. तेज बारिश होने के बाद भराव क्षेत्र में त्रिवेणी के इस सप्ताह चलने के आसार हैं.