जयपुर. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान में मौसम का मिजाज (Rajasthan Weather Update) बदल गया है. राजधानी जयपुर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. जयपुर के कई इलाकों में सुबह बूंदाबांदी हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है. तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. बीती रात भी कई जगह पर हल्की बारिश हुई है. जयपुर समेत कई जिलों में सुबह से ही कोहरा (Dense Fog Warning in Rajasthan) भी छाया हुआ है. सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे हुए नजर आए.
पढ़ें- भीलवाड़ा में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से किसानों के खिले चहरे
बारिश और शीतलहर के चलते ठंड (Cold in Rajasthan) में तेजी होने लगी है. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. बुधवार से मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, कई जगहों पर आने वाले 3 दिनों तक सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को बारिश (Rain in Rajasthan) हुई है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 14.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 14.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 11.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 14.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 10.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 12 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 14.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 15.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 14.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 13.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 12.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 14.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 12 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
जैसलमेर में 11 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 15.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 11.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 10.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 13.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 13.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 16.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 14.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 14 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 16.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 8 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 16.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 16 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 12 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग की ओर से 28 दिसंबर तक बारिश की संभावना जताई गई थी. सीकर, झुंझुनू, चूरू, जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, समेत कई जगहों पर मौसम का मिजाज बदल गया है. आज भी भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, नागौर, जालोर, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना (Rain in Rajasthan) है. आने वाले 3 दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना (Dense Fog Warning in Rajasthan) है.