जयपुर. प्रदेश में मानसून की रफ्तार सुस्त पड़ गई (Rajasthan Weather Update) है. सूर्यदेव की तपिश आमजन को परेशान कर रही है. प्रदेश के करीब 7 शहरों का तापमान 37 डिग्री के पास पहुंच गया है. वहीं, देश में सबसे अधिक बारिश में भी राजस्थान टॉप फाइव में है. राजस्थान में बारिश का 11 साल का रिकॉर्ड टूट गया. प्रदेश में फिलहाल मौसमी तंत्र सक्रिय नहीं होने से गर्मी और उमस का असर बढ़ने के आसार हैं.
हालांकि प्रदेश में बारिश का दौर पूरी तरह से थम चुका है. दो से तीन दिन में ज्यादातर शहरों में पारा दो से तीन डिग्री तक बढ़ गया. दिन का पारा सोमवार को सात शहरों में 35 डिग्री से ऊपर रहा, सर्वाधिक 37.4 श्रीगंगानगर में दर्ज हुआ, हनुमानगढ़, करौली, अलवर, बीकानेर, चूरू, पिलानी आदि में भी सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया.
इस बार प्रदेश में मानसून श्रावण और भादो चैत्र मास में जमकर मेहरबान हुए. हाड़ौती अंचल समेत अन्य जगह पर मूसलाधार बारिश ने देशभर में राजस्थान को चौथे नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु और तेलंगाना के बाद लद्दाखी ऐसे क्षेत्र हैं, जहां राजस्थान से ज्यादा बारिश हुई है. प्रदेश में 13 अगस्त के बाद मानसून की दूसरी पारी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. 11 साल में सबसे ज्यादा बारिश होने के साथ ही प्रदेश के हर जिले में औसत से ज्यादा बारिश हुई है. झालावाड़ कोटा की ओर से प्रवेश करते हुए मानसून पूरी तरह से मेहरबान रहा.
पढ़ें: Rajasthan Weather Update सूर्यदेव की तपिश कर रही आम लोगों को परेशान, 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 32.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33.7 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 32.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 34 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 32.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 37.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 34.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 32.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मानसून ने प्रदेश के बांधों को न सिर्फ लबालब किया बल्कि छलकने तक को मजबूर कर दिया है. मानसून से पहले 15 जून तक प्रदेश के बांधों का जल स्तर 4319 एमक्यूएम था, जो मानसून में बढ़कर दोगुना से ज्यादा 1004.69 एमक्यूएम हो गया. वर्ष 2011 से अब तक की सर्वाधिक बारिश होने से सभी बांधों में पानी भी सबसे ज्यादा ही पहुंचा है. पश्चिमी राजस्थान के 11 जिलों में रहने वाले किसानों को इस बार अपनी फसल के लिए नहर की ओर ज्यादा नहीं देखना पड़ा. प्रदेश में इस बार इतनी बारिश हुई कि किसानों को खेतों में सिंचाई करने के बजाय बारिश का पानी खेतों से निकालना पड़ा.
पढ़ें: Rajasthan Weather Update 18 जिलों में बारिश की संभावना, छलकेगा बीसलपुर बांध
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून सिस्टम कमजोर होने से पश्चिमी हवाएं सक्रिय हो गई हैं, जिसके कारण वातावरण में नमी कम होने से तापमान में बढ़ोतरी हुई. उन्होंने बताया कि दिनों में परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने के आसार नहीं हैं, बंगाल की खाड़ी में फिलहाल कोई नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय नहीं होने की संभावना है. ऐसे में प्रदेश में अगले 7 से 10 दिन तक तेज बारिश के आसार नहीं हैं. लेकिन आगामी दिनों में दिन और रात का तापमान बढ़ेगा. इस बीच बीते 24 घंटे में पाली और श्रीगंगानगर में बूंदाबांदी हुई. अगले 24 घंटे पूर्वी राजस्थान में कोटा, झालावाड़, बूंदी, बारां में बूंदाबांदी की संभावना है.