जयपुर. राजस्थान में बीते सप्ताह गर्मी और उमस से परेशान प्रदेशवासियों को प्री-मानसून के सक्रिय होने से अब राहत मिलने लगी है. कई दिनों से हो रही बारिश ने तापमान कम हो गया है और मौसम सुहावना हो गया है. सूबे में बीते 24 घंटे में 12 से अधिक जिलों में जमकर बारिश हुई है और यहां पारा 2 से 3 डिग्री लुढ़क गया है.
बारां, करौली, दौसा और हनुमानगढ़ सहित कई इलाकों में 25 से 34 मिमी तक की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन में इसी तरह बारिश की संभावना है. यानी अभी लगातार प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मानसून से पहले प्री-मानसून लोगों को राहत दे रहा है. हालांकि, 25 जून तक मानसून के राजस्थान में दस्तक देने की संभावना है.
पढ़ें:कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 60,471 नए मामले, 2,726 मौतें
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते, जहां एक दर्जन से ज्यादा जिलों को राहत मिली है. वहीं, राजधानी जयपुर को भी राहत की बूदों ने भिगोया. जयपुर में सोमवार को लगातार एक घंटे बारिश हुई, जिसके चलते एक घंटे के भीतर ही 13.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. हालांकि मंगलवार को दोपहर तक बारिश तो नहीं हुई, लेकिन आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही. फिलहाल, प्रदेश में हल्की ठंडी हवाएं भी राहत दे रही है.