जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिलता है. सोमवार को अलसुबह भी प्रदेश के कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. जो कि सुबह 8:00 बजे तक जारी रहा. इस दौरान विजिबिलिटी भी 10 मीटर तक रही. हालांकि सुबह 9:00 बजे तक मौसम साफ हो गया.
आपको बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों हुई ओलावृष्टि के बाद से ही मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. प्रदेश में अलसुबह और देर शाम तेज शीत लहर और घना कोहरा छाया रहता है. तो दोपहर में सूर्य देव के तेवर भी सताने लगते हैं. ऐसे में आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. राजस्थान प्रदेश में रविवार के दिन ज्यादातर स्थानों पर तापमान में आंशिक बढ़ोतरी देखने को मिली है.
वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया. जो कि 31.7 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी जयपुर के तापमान में भी 5 डिग्री की उछाल देखने को मिला है. जानकारी के अनुसार शनिवार को राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 22.2 डिग्री दर्ज किया गया था. लेकिन रविवार को यहां तापमान बढ़कर 27.2 डिग्री दर्ज किया गया है. रात के तापमान में 0.7 डिग्री की उछाल देखने को मिली. जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पढ़ें: नौ मार्च का इतिहास : कई महान हस्तियों का जन्मदिन, एयर इंडिया इंटरनेशनल की स्थापना
वहीं रविवार को ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास ही दर्ज किया गया. इसके साथ ही रात का तापमान भी ज्यादा शहरों में 15 डिग्री या उसके आसपास ही रहा. जिससे आमजन को एक बार फिर गर्मी सताने लगी है. राजस्थान प्रदेश में 9 मार्च यानी सोमवार को मौसम साफ रहेगा. लेकिन 10 मार्च होली के अवसर पर मौसम फिर बिगड़ सकता है.
10 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा ,धौलपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और पश्चिमी राजस्थान के नागौर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, बाड़मेर, पाली और जोधपुर में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसके साथ ही इन इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी है.