जयपुर. प्रदेश में इस बार मानसून ने जहां अपने तय समय से लेट दस्तक दी थी. जिसका असर आगामी सर्दी के मौसम पर भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सर्दी के मौसम की शुरुआत हुए करीब 10 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अब तक हल्की सर्दी का दौर भी केवल रात के समय ही जारी है.
आमतौर पर दिवाली के समय तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लोगों को हल्की-हल्की ठंड का अनुभव होने लगता था. लेकिन इस बार अक्टूबर के आखरी सप्ताह में भी प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीं पिछले 2-3 दिनों से रात के समय तापमान में गिरावाट देखने को मिली है. मौसम विभाग का मानना है कि कुछ दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है.
बता दें शुक्रवार प्रदेश में रात को तापमान में गिरावट देखने को मिली थी. वहीं शनिवार रात फिर से तापमान में इजाफा हुआ है. शुक्रवार रात जयपुर का तापमान 16 डिग्री तक पहुंच गया था. लेकिन शनिवार रात को एक बार फिर तापमान 20 डिग्री तक पहुंच गया.
शनिवार को प्रदेश के मुख्य शहरों के दिन का तापमान (डिग्री में)
- अजमेर 30. 4
- जयपुर 30.8
- उदयपुर 27.2
- कोटा 29.5
- जैसलमेर 36.6
- चूरू 33.6
- जोधपुर 34. 3
- बीकानेर 34. 4
- बाड़मेर 36