जयपुर. राजस्थान में मौसम अपना मिजाज (rajasthan temperature) लगातार बदल रहा है. सूर्य देव के तीखे तेवर का आमजन को सामना करना पड़ रहा है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग का मानना है कि अगर ऐसे ही तापमान बढ़ता गया तो जल्द ही तापमान की हॉफ सेंचुरी लग जाएगी. सोमवार 31 मई को जयपुर के तापमान में करीब 2 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार 31 मई को जयपुर का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं झुंझुनू के पिलानी में हल्की बारिश हुई है. राजस्थान के ज्यादातर शहरों में तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच में बना हुआ है. आज सर्वाधिक तापमान चूरू में दर्ज किया गया. चूरू में दिन का तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया है. चूरू के दिन के तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान का तापमान जल्द ही अर्धशतक तक पहुंच जाएगा. उत्तरी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश और तेज हवाएं चली हैं. सोमवार से राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसका असर आने वाले 4-5 दिन तक देखने को मिलेगा.
यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा और बीकानेर संभाग के जिलों में देर रात तेज हवा और हल्की बारिश की संभावना जताई है. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई इलाकों में बारिश होगी. इसके साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है. 3 जून के बाद पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की संभावना है.