जयपुर. मौसम विभाग (Weather update Rajasthan) की भविष्यवाणी आखिरकार सच साबित हुई और प्री-मानसून की बारिश शुरू हो गई है. पंजाब से सटे सीमावर्ती जिलों में आसमान में काले बादल घिर आए है और कई शहरों में बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने इस सप्ताह अलग-अलग हिस्सों में प्री-मानसूनी बारिश (Pre-monsoon Rain) होने की संभावना जताई है. मौसम के इस बदले रुख से तापमान नीचे आ गया है और गर्मी के सितम से लोगों को राहत मिली है. वहीं सोमवार दोपहर तक राजधानी जयपुर में भी बारिश ने दस्तक दे दी.
मौसम विभाग की ओर से जारी सेटेलाइट तस्वीरों (Satellite Images) से साफ दिख रहा है कि सोमवार को पंजाब से सटे राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के साथ ही चूरू और बीकानेर में आसमान में काले बादलों की घटा छाई हुई है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इन जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं जहां तक बात राजधानी जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर के आसपास के कई जिलों की करें, तो यहां का मौसम साफ है.
पढ़ें:Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर हुई बढ़ोत्तरी, जानें नई दरें
सूबे के ज्यादातर जिलों में 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने पर पिछले कई दिनों जारी उमस से लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं सहित आस-पास के क्षेत्रों में तेज आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
पंद्रह जून को पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में तेज गति से हवा चलने के साथ ही बारिश की संभावना जताई है. इससे प्रदेश के तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.