ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Forecast: उदयपुर संभाग के लिए मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert..जानें किन जिलों में है Yellow Alert! - lightening and thunder

उदयपुर संभाग (Udaipur Division) में आज झमाझम बारिश की संभावना मौसम विभाग (Meteorological Department ) ने जताई है. IMD के मुताबिक है कि अगले तीन दिनों तक ये दौर जारी रहेगा. इसे देखते हुए यहां ऑरेंज एलर्ट (Orange Alert) जारी कर दिया गया है.

Rajasthan Weather forecast
उदयपुर संभाग के लिए मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 8:43 AM IST

जयपुर: मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने अगले तीन दिनों तक उदयपुर संभाग (Udaipur Division) में झमाझम बरसात की भविष्यवाणी की है. IMD के मुताबिक आज से बारिश रफ्तार पकड़ेगी. भारी बारिश होगी. इसको देखते हुए ऑरेंज Alert (Orange Alert) जारी कर दिया गया है.

मॉनसून की धूप-छांव के बीच खिलखिलाता शहर!

कैसा रहेगा मौसम आज!

मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने आज पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर और सिरोही जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कुल मिलाकर पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) के भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर (Udiapur Division) और कोटा संभागों (Kota Division)में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

येलो अलर्ट यहां:

साथ ही विभाग (IMD) ने प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और बारां जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली (Thunder And Lightening In Rajasthan) गिरने के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के जालोर जिले में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

कैसा रहेगा जयपुर में मौसम?

जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज राजधानी में मेघ बरस सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार जयपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. आज जयपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

बारिश की वजह क्या?

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक ओडिशा और आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. दूसरी ओर, मानसून की ट्रफ लाइन भी अपनी सामान्य स्थिति से गुजर रही है. इसी वजह से राज्य के ज्यादातर भागों में अगले कुछ दिनों तक मानसून Active रहेगा. यही सक्रियता उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश की वजह बनेगी. इसके अलावा एक और नया लो प्रेशर सिस्टम बंगाल की खाड़ी में 11 सितंबर के आस-पास बनने की संभावना है. इसकी वजह से अगले हफ्ते भी बरसात पड़ती रहेगी.

जयपुर: मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने अगले तीन दिनों तक उदयपुर संभाग (Udaipur Division) में झमाझम बरसात की भविष्यवाणी की है. IMD के मुताबिक आज से बारिश रफ्तार पकड़ेगी. भारी बारिश होगी. इसको देखते हुए ऑरेंज Alert (Orange Alert) जारी कर दिया गया है.

मॉनसून की धूप-छांव के बीच खिलखिलाता शहर!

कैसा रहेगा मौसम आज!

मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने आज पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर और सिरोही जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कुल मिलाकर पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) के भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर (Udiapur Division) और कोटा संभागों (Kota Division)में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

येलो अलर्ट यहां:

साथ ही विभाग (IMD) ने प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और बारां जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली (Thunder And Lightening In Rajasthan) गिरने के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के जालोर जिले में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

कैसा रहेगा जयपुर में मौसम?

जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज राजधानी में मेघ बरस सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार जयपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. आज जयपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

बारिश की वजह क्या?

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक ओडिशा और आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. दूसरी ओर, मानसून की ट्रफ लाइन भी अपनी सामान्य स्थिति से गुजर रही है. इसी वजह से राज्य के ज्यादातर भागों में अगले कुछ दिनों तक मानसून Active रहेगा. यही सक्रियता उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश की वजह बनेगी. इसके अलावा एक और नया लो प्रेशर सिस्टम बंगाल की खाड़ी में 11 सितंबर के आस-पास बनने की संभावना है. इसकी वजह से अगले हफ्ते भी बरसात पड़ती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.