जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते आमजन को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के आस-पास ही दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग का मानना है कि 29 अगस्त से एक बार फिर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है. पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
पढ़ें- अगले सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली में मौसम खराब रहने की संभावना:मौसम विभाग
इन संभागों में हो सकती है बारिश
पूर्वी राजस्थान में आज भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो आज जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है.
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने आज बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलें में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है.
30 अगस्त को यहां आकाशीय बिजली चमकने की संभावना
वहीं, मौसम विभाग ने 30 अगस्त को अलवर, झुंझुनू, सीकर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है.
जयपुर के मौसम का हाल
जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज आसमान मुख्यत: साफ रहने की संभावना है. साथ ही दोपहर बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.