जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में अगले दो दिनों तक लोगों को एक बार फिर सूर्य देव के तीखे तेवरों का सामना करना पड़ेगा. मानसून अब अगले दो दिन फिर से कमजोर पड़ेगा. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. सर्वाधिक बारिश 98 मिमी जयपुर जिले के किशनगढ़ रेनवाल में दर्ज हुई है. बता दें, इस बार कुल 417.93 मिमी बारिश हुई, जबकि पिछले साल अब तक 455.35 मिमी बारिश हो चुकी थी.
इन संभागों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
जयपुर के मौसम का हाल
जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के सात मेघगर्जन और बारिश की संभावना है. जयपुर के तापमान की बात करें तो आज राजधानी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
कल इन संभागों में हो सकती है बारिश
वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
बारिश को लेकर अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में अलवर, झुंझुनू, कोटा और झालावाड़ जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी है. विभाग की मानें तो सीकर, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, अलवर, झुंझुनू, कोटा और झालावाड़ जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है.
6 से फिर सक्रिय होगा मानसून
मौसम केंद्र जयपुर की मानें तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके चलते फिर से मानसून सक्रिय होने की संभावना है. 4 और 5 सितंबर को बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी होने और 6 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में फिर से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.