जयपुर. राजस्थान में मानसून की मेहरबानी से मेहर बरस रही है. बीते दिन भी करीब 6 जिलों में हल्की दर्जे की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का यह दौर आगामी तीन से चार दिनों तक इसी तरह बने रहने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए प्रदेश के करीब 12 जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया है.
पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस : गैटोर की आकर्षक छतरियां हैं राजा-महाराजाओं का समाधि स्थल
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी राजस्थान में उदयपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. साथ ही कोटा संभाग में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
इन संभागों में बारिश की संभावना
विभाग की मानें तो आज पूर्वी राजस्थान में अजमेर, भरतपुर और जयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना है.
जयपुर जिले का हाल
जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना है. जयपुर जिले के तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापामान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
पढ़ें- झालाना लेपर्ड सफारी में पहली बार नजर आया रोमांचक दृश्य, एक दिन में 14 लेपर्डस की साइटिंग
फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
दरअसल, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात तूफान गुलाब के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज फिर बदलेगा. अधिकतर जिलों में बारिश नहीं होने के चलते तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीती रात करीब 24 जिलों में रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके चलते लोगों को फिर से उमस सताने लगी है.
एक गहरा अवसाद चक्रवाती तूफान के रूप में तब्दील होना के आसार
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक गहरा अवसाद चक्रवाती तूफान के रूप में तब्दील होने के पूरे आसार हैं. इसके अलावा मध्यप्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके असर से अगले तीन दिन तक पूर्वी राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने व उदयपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.