जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अलसुबह और देर शाम हल्की शीतलहर देखने को मिलती है तो दोपहर में सूर्य देव के तेवर भी तीखे हो जाते हैं. गुरुवार को ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच में बना रहा. बाड़मेर और जैसलमेर में दिन का तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया. ऐसे में आमजन को फरवरी महीने में ही अप्रैल की गर्मी सताने लगी है.
गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो बाड़मेर जिले में सर्वाधिक तापमान 35.9 डिग्री दर्ज की गई. इसके साथ ही जैसलमेर जिले में दिन का तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया. जयपुर में भी दिन का तापमान 31.5 तक पहुंच गया, ऐसे में आमजन को गर्मी सताने लगी है.
यह भी पढ़ें. दिल्ली जल रही थी...लोग मर रहे थे लेकिन प्रधानमंत्री 3 दिन तक मौन थे: सीएम गहलोत
गुरुवार रात का तापमान ज्यादातर शहरों में 15 डिग्री के आसपास ही दर्ज किया गया है. गुरुवार रात को सर्वाधिक तापमान बीकानेर में 18.8 डिग्री, बाड़मेर और जैसलमेर में 18.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश में बढ़ रही लगातार गर्मी के चलते अब रातों में पंखे भी शुरू हो गए हैं.
पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय
इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 29 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के आसपास एक परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से राज्य के बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना भी विभाग ने जताई है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा और वज्रपात और ओले गिरने की संभावना भी है.