जयपुर. प्रदेश के जयपुर, अजमेर और जोधपुर विद्युत वितरण निगम (Rajasthan Vidyut Vitran Nigam) में तकनीकी सहायक थर्ड के 1512 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण के परिणाम गुरुवार को जारी कर दिए (Technical Assistant recruitment results out) गए हैं. टीएसपी और नॉन टीएसपी के लिए श्रेणीवार कटऑफ अंक डिस्कॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं परीक्षार्थी निगम की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि प्रविष्टि कर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.
इस परीक्षा के लिए जयपुर डिस्कॉम को नोडल एजेंसी बनाया गया था. जयपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना ने बताया कि राजस्थान की तीनों डिस्कॉम में तकनीकी सहायक के 1512 पदों पर भर्ती के लिए फरवरी माह में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे और प्रथम चरण में ऑनलाइन परीक्षा 20 से 26 मई तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 1,40,992 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सक्सेना ने बताया परीक्षा में कुल 1512 पदों के 10 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.
पढ़ें: बिजली कंपनियों में भर्तीः तकनीकी सहायक तृतीय की परीक्षा शुरू, एक सेंटर की परीक्षा हुई रद्द
सफल घोषित अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल किया जाएगा. इसकी सूचना अलग से निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध कराने के साथ ही सफल रहे अभ्यर्थियों को एसएमएस के जरिए भी सूचित किया जाएगा. डिस्कॉम प्रबंध निदेशक ने सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि वे द्वितीय चरण की परीक्षा संबंधी जानकारी निगम की वेबसाइट पर नियमित रूप से अवलोकन करके प्राप्त करें और इस संबंध में किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालय समय के दौरान हेल्पलाइन नंबर 9414000611 पर संपर्क करें.