ETV Bharat / city

15वीं विधानसभा के सातवें सत्र का आज अंतिम दिन, इंदिरा गांधी नहर विभाग के वार्षिक प्रतिवेदन होंगे पेश - Rajasthan Political News

15वीं विधानसभा के सातवें सत्र का आज अंतिम दिन (Rajasthan Vidhansabha Today) है. आज विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. विधानसभा में आज 7 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए जनता से जुड़े प्रमुख मुद्दों को उठाया जाएगा.

राजस्थान विधानसभा
राजस्थान विधानसभा
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 7:50 AM IST

जयपुर. 9 मार्च से शुरू हुई 15वीं विधानसभा के सातवें सत्र (बजट सत्र) का आज अंतिम दिन (Rajasthan Vidhansabha Today) है. 9 मार्च से शुरू हुए बजट सत्र में 58 दिन में इसबार कुल 25 बैठकें हुई. आज विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी, जिसमें चिकित्सा, स्वास्थ्य, खाद्य, उद्योग, जल संसाधन, सहकारिता, परिवहन और पशुपालन से जुड़े 24 तारांकित प्रश्नों के जवाब मंत्रियों की ओर से दिए जाएंगे. साथ ही आज 7 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए जनता से जुड़े प्रमुख मुद्दों को उठाया जाएगा.

बता दें, आज विधायक फूल सिंह मीणा उदयपुर में एनएमएमएस छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को छात्रवृति दिलवाने और लापरवाह अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के संबंध में शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया राजस्व अधिकारियों की ओर से पशुपालन विभाग को आवंटित भूमि भू-माफियाओं को दिए जाने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. विधायक अविनाश जैतारण और रायपुर उपखण्ड मुख्यालय में लंबित राजस्व मामलों के शीघ्र निस्तारण के संबंध में राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

पढ़ें- पूर्व संसदीय सचिव गोठवाल ने प्रियंका गांधी को भेजा Train Ticket, कहा- जयपुर आइए, क्योंकि राजस्थान में भी लड़कियां हैं, लड़ नहीं पा रहीं...

वहीं, जगदीश चन्द्र सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कालियां, खाटलबाना, साहूवाला और 6ए में कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियों के निर्माण से उत्पन्न स्थिति के संबंध में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. रामनारायण मीना, पीपल्दा (कोटा) विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुलियाओं के पुननिर्माण/मरम्मत किए जाने के संबंध में सार्वजनिक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के खटकड-जैतपुर सड़क के सुदृढ़ीकरण संबंधी निर्माण कार्य में हो रहे विलम्ब से उत्पन्न स्थिति के संबंध में सार्वजनिक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी.

विधायक अमित चाचाण हनुमानगढ़ निवासी पवन व्यास की हत्या संबंधी प्रकरण में यथोचित कार्यवाही नहीं किए जाने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. सांभर साल्ट और इंदिरा गांधी नहर विभाग के वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे. राजस्थान विधानसभा में आज सांभर साल्ट और इंदिरा गांधी नहर विभाग के वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखे जाएंगे. इनमें से उद्योग मंत्री शकुंतला रावत कम्पनी अधिनियम, 2013 की धारा 395 के अन्तर्गत सांभर साल्ट्स लिमिटेड का 56वां वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020-21 सदन की मेज पर रखेंगी. वहीं, मंत्री भंवर सिंह भाटी इन्दिरा गांधी नहर विभाग के वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 2021-22 पर विचार किया जाएगा.

रात को मुख्यमंत्री पक्ष-विपक्ष के सभी विधायकों को देंगे डिनर: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का क्योंकि आज अंतिम दिन होगा तो इसके अनुसार हर बार की तरह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज भी सभी विधायकों को डिनर देंगे. चाहे वह सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के विधायक, सभी मुख्यमंत्री आवास पर डिनर के लिए आज रात को बुलाए गए हैं.

जयपुर. 9 मार्च से शुरू हुई 15वीं विधानसभा के सातवें सत्र (बजट सत्र) का आज अंतिम दिन (Rajasthan Vidhansabha Today) है. 9 मार्च से शुरू हुए बजट सत्र में 58 दिन में इसबार कुल 25 बैठकें हुई. आज विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी, जिसमें चिकित्सा, स्वास्थ्य, खाद्य, उद्योग, जल संसाधन, सहकारिता, परिवहन और पशुपालन से जुड़े 24 तारांकित प्रश्नों के जवाब मंत्रियों की ओर से दिए जाएंगे. साथ ही आज 7 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए जनता से जुड़े प्रमुख मुद्दों को उठाया जाएगा.

बता दें, आज विधायक फूल सिंह मीणा उदयपुर में एनएमएमएस छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को छात्रवृति दिलवाने और लापरवाह अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के संबंध में शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया राजस्व अधिकारियों की ओर से पशुपालन विभाग को आवंटित भूमि भू-माफियाओं को दिए जाने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. विधायक अविनाश जैतारण और रायपुर उपखण्ड मुख्यालय में लंबित राजस्व मामलों के शीघ्र निस्तारण के संबंध में राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

पढ़ें- पूर्व संसदीय सचिव गोठवाल ने प्रियंका गांधी को भेजा Train Ticket, कहा- जयपुर आइए, क्योंकि राजस्थान में भी लड़कियां हैं, लड़ नहीं पा रहीं...

वहीं, जगदीश चन्द्र सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कालियां, खाटलबाना, साहूवाला और 6ए में कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियों के निर्माण से उत्पन्न स्थिति के संबंध में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. रामनारायण मीना, पीपल्दा (कोटा) विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुलियाओं के पुननिर्माण/मरम्मत किए जाने के संबंध में सार्वजनिक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के खटकड-जैतपुर सड़क के सुदृढ़ीकरण संबंधी निर्माण कार्य में हो रहे विलम्ब से उत्पन्न स्थिति के संबंध में सार्वजनिक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी.

विधायक अमित चाचाण हनुमानगढ़ निवासी पवन व्यास की हत्या संबंधी प्रकरण में यथोचित कार्यवाही नहीं किए जाने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. सांभर साल्ट और इंदिरा गांधी नहर विभाग के वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे. राजस्थान विधानसभा में आज सांभर साल्ट और इंदिरा गांधी नहर विभाग के वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखे जाएंगे. इनमें से उद्योग मंत्री शकुंतला रावत कम्पनी अधिनियम, 2013 की धारा 395 के अन्तर्गत सांभर साल्ट्स लिमिटेड का 56वां वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020-21 सदन की मेज पर रखेंगी. वहीं, मंत्री भंवर सिंह भाटी इन्दिरा गांधी नहर विभाग के वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 2021-22 पर विचार किया जाएगा.

रात को मुख्यमंत्री पक्ष-विपक्ष के सभी विधायकों को देंगे डिनर: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का क्योंकि आज अंतिम दिन होगा तो इसके अनुसार हर बार की तरह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज भी सभी विधायकों को डिनर देंगे. चाहे वह सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के विधायक, सभी मुख्यमंत्री आवास पर डिनर के लिए आज रात को बुलाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.