ETV Bharat / city

राजस्थान विश्वविद्यालय के विभिन्न सेमेस्टर एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि घोषित... - ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि

राजस्थान विश्वविद्यालय के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के दूसरे, चौथे, छठे, आठवें और दसवें सेमेस्टर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 10 अगस्त घोषित की गई (Semester exam application date) है. हालांकि, लेट फीस के सा​थ आवेदन 13 अगस्त तक भी किया जा सकता है.

Rajasthan University semester exam application date declared as 10th August
राजस्थान विश्वविद्यालय के विभिन्न सेमेस्टर एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि घोषित, जानिए डिटेल
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 11:03 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय ने बुधवार को आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में दूसरे, चौथे, छठे, आठवें और दसवें सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने की तारीखों का भी एलान कर दिया (Semester exam application date) है. छात्र 10 अगस्त तक नॉर्मल फीस के साथ और 13 अगस्त तक लेट फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे. इसकी हार्ड कॉपी 17 अगस्त तक जमा करानी होगी.

पढ़ें: विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तारीखें नहीं बढ़ेंगी आगे, तय समय पर होंगे चुनाव: उच्च शिक्षा मंत्री

उधर, 5 अगस्त से राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रावासों में सत्र 2022-23 के लिए दोबारा प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही (Admission in hostels) है. जिसे लेकर बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया. इच्छुक छात्र 20 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की हार्डकॉपी दस्तावेज के साथ सम्बन्धित विभाग/महाविद्यालय से सत्यापित करवाने के बाद सम्बन्धित छात्रावास के आवासाधिकारी कार्यालय में जमा करवानी होगी.

पढ़ें: Rajasthan Student Union: छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां, प्रवेश और परिणाम को लेकर असमंजस में छात्र नेता

छात्रसंघ चुनाव के लिए डीएसडब्ल्यू और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की मीटिंग : छात्रसंघ चुनाव को लेकर यूनिवर्सिटी कुलपति राजीव जैन ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि छात्रसंघ चुनाव की तारीखों में बदलाव के फिलहाल कोई आसार नहीं. जहां तक सवाल विश्वविद्यालय की तैयारियों और एडमिशन का है, तो विश्वविद्यालय के सभी संघटक कॉलेजों की यूजी एडमिशन की पहली लिस्ट 4 अगस्त को जारी कर दी जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ना केवल एडमिशन बल्कि चुनाव की जो सभी प्रक्रिया है उसे संवैधानिक तरीके से लिंगदोह कमेटी को ध्यान में रखते हुए चुनाव संपन्न कराने की दिशा में कार्यरत है. इस संबंध में डीएसडब्ल्यू और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ मीटिंग भी कर ली गई है.

पढ़ें: Rajasthan University Viral Video : RU छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा और कुलपति के बीच गहमागहमी, यहां देखिए...

कुलपति राजीव जैन ने कहा कि जहां तक पीजी एडमिशन की बात है तो चुनाव की डेट एकदम से आई है. लेकिन यूनिवर्सिटी का 3 अगस्त से 10 अगस्त तक पीजी एंट्रेंस एग्जाम पहले से तय था. एग्जाम होते ही सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा. प्रयास रहेगा कि राज्य सरकार की ओर से जितना भी समय दिया गया है, उसमें वोटर लिस्ट भी तैयार कर छात्र संघ की चुनावी गतिविधियों को कराया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय ने बुधवार को आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में दूसरे, चौथे, छठे, आठवें और दसवें सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने की तारीखों का भी एलान कर दिया (Semester exam application date) है. छात्र 10 अगस्त तक नॉर्मल फीस के साथ और 13 अगस्त तक लेट फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे. इसकी हार्ड कॉपी 17 अगस्त तक जमा करानी होगी.

पढ़ें: विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तारीखें नहीं बढ़ेंगी आगे, तय समय पर होंगे चुनाव: उच्च शिक्षा मंत्री

उधर, 5 अगस्त से राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रावासों में सत्र 2022-23 के लिए दोबारा प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही (Admission in hostels) है. जिसे लेकर बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया. इच्छुक छात्र 20 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की हार्डकॉपी दस्तावेज के साथ सम्बन्धित विभाग/महाविद्यालय से सत्यापित करवाने के बाद सम्बन्धित छात्रावास के आवासाधिकारी कार्यालय में जमा करवानी होगी.

पढ़ें: Rajasthan Student Union: छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां, प्रवेश और परिणाम को लेकर असमंजस में छात्र नेता

छात्रसंघ चुनाव के लिए डीएसडब्ल्यू और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की मीटिंग : छात्रसंघ चुनाव को लेकर यूनिवर्सिटी कुलपति राजीव जैन ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि छात्रसंघ चुनाव की तारीखों में बदलाव के फिलहाल कोई आसार नहीं. जहां तक सवाल विश्वविद्यालय की तैयारियों और एडमिशन का है, तो विश्वविद्यालय के सभी संघटक कॉलेजों की यूजी एडमिशन की पहली लिस्ट 4 अगस्त को जारी कर दी जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ना केवल एडमिशन बल्कि चुनाव की जो सभी प्रक्रिया है उसे संवैधानिक तरीके से लिंगदोह कमेटी को ध्यान में रखते हुए चुनाव संपन्न कराने की दिशा में कार्यरत है. इस संबंध में डीएसडब्ल्यू और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ मीटिंग भी कर ली गई है.

पढ़ें: Rajasthan University Viral Video : RU छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा और कुलपति के बीच गहमागहमी, यहां देखिए...

कुलपति राजीव जैन ने कहा कि जहां तक पीजी एडमिशन की बात है तो चुनाव की डेट एकदम से आई है. लेकिन यूनिवर्सिटी का 3 अगस्त से 10 अगस्त तक पीजी एंट्रेंस एग्जाम पहले से तय था. एग्जाम होते ही सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा. प्रयास रहेगा कि राज्य सरकार की ओर से जितना भी समय दिया गया है, उसमें वोटर लिस्ट भी तैयार कर छात्र संघ की चुनावी गतिविधियों को कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.