जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय ने बीकॉम फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी कर (B Com Final Result declared) दिया है. छात्र विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.uniraj.ac.in/ पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बीकॉम के अलावा फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश के सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और पीजी डिप्लोमा कोर्स के रिजल्ट भी जारी किए गए हैं.
राजस्थान यूनिवर्सिटी की तरफ से बीए, बीएससी, बीकॉम तीनों ही कोर्स की परीक्षाएं 5 मई 2022 से शुरू की गई थी. इस क्रम में बीकॉम फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी किया गया है. महारानी कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र- छात्राओं के अलावा यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड कॉलेज और प्राइवेट स्टूडेंट यूनिवर्सिटी की साइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
पढ़ें.JEE Main 2022: आज बीई-बीटेक का होगा पेपर, परीक्षा से पहले जानें एक्सपर्ट की सलाह
स्टेप्स को फॉलो कर छात्र देख सकेंगे अपना रिजल्ट :
- सबसे पहले विद्यार्थियों को राजस्थान यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- यूनिवर्सिटी की होम स्क्रीन पर बीकॉम ईयर रिजल्ट 2022 का लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अब आप अपने रिजल्ट को प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं या स्क्रीनशॉट के जरिए सुरक्षित रख सकते हैं.
रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्रों के अगले कोर्स में दाखिले का रास्ता खुल गया है. फिलहाल विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में यूजी के एडमिशन शुरू हुए हैं. जल्द पीजी कोर्सेज में भी एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी.