जयपुर. बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच विश्वविद्यालय ने यूजी फाइनल ईयर की 15 जुलाई से परीक्षाएं कराने का फैसला लेते हुए टाईम टेबल जारी किया है.
स्नातक अंतिम वर्ष में कला और वाणिज्य संकाय की परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी. जबकि विज्ञान संकाय की परीक्षाएं 16 जुलाई से सुबह 8 से 11 बजे की पारी में आयोजित होंगी. खासबात ये है कि एक परीक्षा कक्ष में पहले की तुलना में सिर्फ 40 फीसदी परीक्षार्थियों को ही बैठाया जाएगा. साथ ही इनमें दो गज की दूरी का भी गाइडलाइन में उल्लेख किया गया है. इसके साथ ही परीक्षा कक्ष में दो वीक्षक की जगह एक ही वीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है.
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में फीस माफ करने या राहत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका
परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों, शिक्षक और कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर आना होगा. ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. पहली पारी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक, जबकि दूसरी पारी 2 से 5 तक आयोजित होगी. दोनों पारियों के बीच परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज भी किया जाएगा. वहीं सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर मास्क और सेनेटाइजर लाना अनिवार्य किया गया है.
1 लाख 75 हजार स्टूडेंट परीक्षा में पंजीकृत
यूजी और पीजी फाइनल को मिलाकर कुल 1 लाख 75 हजार स्टूडेंट परीक्षा में पंजीकृत हैं, जिसमें यूजी फाइनल ईयर के 1 लाख 20 हजार, तो वहीं पीजी फाइनल ईयर के 50 हजार स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं. इसमें कॉमर्स संकाय की परीक्षाएं अगस्त के पहले सप्ताह, विज्ञान संकाय की दूसरे सप्ताह और कला संकाय के विषयों की परीक्षाएं अगस्त के तीसरे सप्ताह तक संपन्न करवाने की योजना बनाई गई है.
वहीं परीक्षा टाइम टेबल जारी होने के साथ ही एक छात्र ने फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर के छात्रों को प्रोविजनल प्रमोट करने के बजाए डायरेक्ट प्रमोट करने को लेकर हाईकोर्ट में पीआईएल भी दायर की.