ETV Bharat / city

यूपी पहुंचकर राजस्थान के बेरोजगारों ने शुरू किया आंदोलन, उपेन यादव बैठे आमरण अनशन पर - Rajasthan unemployed protest in UP

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Rajasthan Unemployed Unified Federation) के बैनर तले राजस्थान के बेरोजगार युवाओं ने यूपी में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. इससे पहले लखनऊ में उनकी कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) से धक्का-मुक्की हुई.

upen yadav on hunger strike, Jaipur news
उपेन यादव बैठे आमरण अनशन पर
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 4:31 PM IST

जयपुर. राजस्थान के बेरोजगारों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश में शनिवार से आंदोलन शुरू कर दिया है. लखनऊ में ईको गार्डन में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Rajasthan Unemployed Unified Federation) के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav in UP) के नेतृत्व में बेरोजगारों ने धरना शुरू कर दिया है. यादव आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. इससे पहले लखनऊ स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में भी बेरोजगारों ने धरना शुरू किया और वहां उनकी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की (Congress workers)भी हुई.

जयपुर के शहीद स्मारक पर 44 दिन तक आंदोलन करने के बाद उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं ने शुक्रवार को यूपी कूच किया था. देर रात यूपी पहुंच शनिवार को बेरोजगार युवाओं ने महासंघ के बैनर तले लखनऊ स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में धरना प्रदर्शन (Rajasthan unemployed youth in UP) किया. यादव ने बताया कि धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनकी धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद बेरोजगारों ने लखनऊ की ईको गार्डन में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

पढ़ें: यूपी में फेल रहा कांग्रेस का प्रियंका फॉर्मूला, देखिए धोती पगड़ी पहनकर साइकिल पर चलने वाले केंद्रीय मंत्री का इंटरव्यू

बेरोजगारों के एक प्रतिनिधिमंडल की लखनऊ में प्रदेश महासचिव से वार्ता हुई और तय किया गया कि बेरोजगारों के एक 5 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को राजस्थान भेजा जाएगा और वहां उनकी मुख्यमंत्री से वार्ता कराई जाएगी. मुख्यमंत्री से वार्ता होने के बाद उनकी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से भी वार्ता होगी. यादव ने कहा कि पहले हमारा एक प्रतिनिधिमंडल राजस्थान जाएगा और वहां सीएम से वार्ता करेगा. उसके बाद यदि बेरोजगार सहमत होते हैं तो यूपी से वापस राजस्थान लौट जाएंगे.

उपेन यादव बैठे आमरण अनशन पर

पढ़ें: New Guideline for Rajasthan Education Institution: स्कूलों को चलानी होगी ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन क्लास

फिलहाल उनका ईको गार्डन में आमरण अनशन और धरना प्रदर्शन शुरू हो गया (Rajasthan unemployed protest in UP) है. यादव ने कहा कि उन्होंने अपनी मांग राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी के सामने भी रखी थी और उसके बाद कांग्रेस को समर्थन दिया गया था. समर्थन के बाद राजस्थान में कांग्रेस की सरकार भी बनी लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है.

पढ़ें: Corona in Rajasthan: CM अशोक गहलोत ने बुलाई कोरोना रिव्यू मीटिंग, छूट के दायरे में हो सकती है कटौती

यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि अब होगा न्याय तो राजस्थान के बेरोजगार उनसे पूछने के लिए यूपी आए हैं कि राजस्थान के युवाओं के साथ कब न्याय होगा. प्रियंका गांधी भी यूपी में बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग उठा रही हैं. राजस्थान में भी युवा बेरोजगार हैं. हम उनसे यूपी में रोजगार मांगने के लिए आए हैं, क्योंकि राजस्थान का युवा भी बेरोजगार है. हमने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया किया है और इस बार यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हमारी लाशें ही यहां से वापस जाएंगी.

जयपुर. राजस्थान के बेरोजगारों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश में शनिवार से आंदोलन शुरू कर दिया है. लखनऊ में ईको गार्डन में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Rajasthan Unemployed Unified Federation) के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav in UP) के नेतृत्व में बेरोजगारों ने धरना शुरू कर दिया है. यादव आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. इससे पहले लखनऊ स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में भी बेरोजगारों ने धरना शुरू किया और वहां उनकी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की (Congress workers)भी हुई.

जयपुर के शहीद स्मारक पर 44 दिन तक आंदोलन करने के बाद उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं ने शुक्रवार को यूपी कूच किया था. देर रात यूपी पहुंच शनिवार को बेरोजगार युवाओं ने महासंघ के बैनर तले लखनऊ स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में धरना प्रदर्शन (Rajasthan unemployed youth in UP) किया. यादव ने बताया कि धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनकी धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद बेरोजगारों ने लखनऊ की ईको गार्डन में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

पढ़ें: यूपी में फेल रहा कांग्रेस का प्रियंका फॉर्मूला, देखिए धोती पगड़ी पहनकर साइकिल पर चलने वाले केंद्रीय मंत्री का इंटरव्यू

बेरोजगारों के एक प्रतिनिधिमंडल की लखनऊ में प्रदेश महासचिव से वार्ता हुई और तय किया गया कि बेरोजगारों के एक 5 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को राजस्थान भेजा जाएगा और वहां उनकी मुख्यमंत्री से वार्ता कराई जाएगी. मुख्यमंत्री से वार्ता होने के बाद उनकी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से भी वार्ता होगी. यादव ने कहा कि पहले हमारा एक प्रतिनिधिमंडल राजस्थान जाएगा और वहां सीएम से वार्ता करेगा. उसके बाद यदि बेरोजगार सहमत होते हैं तो यूपी से वापस राजस्थान लौट जाएंगे.

उपेन यादव बैठे आमरण अनशन पर

पढ़ें: New Guideline for Rajasthan Education Institution: स्कूलों को चलानी होगी ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन क्लास

फिलहाल उनका ईको गार्डन में आमरण अनशन और धरना प्रदर्शन शुरू हो गया (Rajasthan unemployed protest in UP) है. यादव ने कहा कि उन्होंने अपनी मांग राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी के सामने भी रखी थी और उसके बाद कांग्रेस को समर्थन दिया गया था. समर्थन के बाद राजस्थान में कांग्रेस की सरकार भी बनी लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है.

पढ़ें: Corona in Rajasthan: CM अशोक गहलोत ने बुलाई कोरोना रिव्यू मीटिंग, छूट के दायरे में हो सकती है कटौती

यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि अब होगा न्याय तो राजस्थान के बेरोजगार उनसे पूछने के लिए यूपी आए हैं कि राजस्थान के युवाओं के साथ कब न्याय होगा. प्रियंका गांधी भी यूपी में बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग उठा रही हैं. राजस्थान में भी युवा बेरोजगार हैं. हम उनसे यूपी में रोजगार मांगने के लिए आए हैं, क्योंकि राजस्थान का युवा भी बेरोजगार है. हमने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया किया है और इस बार यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हमारी लाशें ही यहां से वापस जाएंगी.

Last Updated : Nov 27, 2021, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.