जयपुर. प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में परिवहन विभाग एक मुख्य विभाग है. राज्य सरकार के द्वारा परिवहन विभाग को पांचवें नंबर का दर्जा दिया गया है. अब मार्च नजदीक आ रहा है और इसको लेकर लगातार परिवहन विभाग भी चिंतित है. आज परिवहन विभाग के राजस्व को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के द्वारा प्रदेश के आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ परिवहन आयुक्त रवि जैन सहित मुख्यालय के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग की जिम्मेदारी बनती है कि जो टैक्स बिना दिए गाड़ी चल रही है उनसे टैक्स वसूलना है. मंत्री ने कहा कि बिना टैक्स दिए सड़क पर वाहन चलाना बहुत बड़ा अपराध है. ऐसे में विभाग को सबसे ज्यादा राजस्व भी टैक्स से आता है. प्रताप सिंह ने कहा कि टैक्स ही पूरा डिपार्टमेंट चलता है. इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में दोबारा से ग्रामीण परिवहन सेवा को शुरू भी किया जाएगा, इसको लेकर उनके द्वारा विधानसभा में भी बात कही गई थी.
प्रताप सिंह ने कहा कि सभी एमएलए से बात करके जिन रूट पर गाड़ी नहीं चल रही है, उनसे भी जानकारी ली जा रही है. इसके साथ ही सभी इंस्पेक्टरों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह भी बताएं कि किस रूट पर ग्रामीण सेवा की बस नहीं चल रही है. उन पर जल्द ही ग्रामीण सेवा की बस भी शुरू की जाएगी. प्रताप सिंह ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश में परिवहन विभाग में ग्रामीण सेवा को लेकर जल्द नई पॉलिसी भी लाई जाएगी. प्रताप सिंह ने कहा कि जिस रूट पर बस नहीं चल रही है, वहां के लोगों को साधन देने की जिम्मेदारी हमारी है और ऐसे में वहां पर जल्द ही साधन भी दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर: Pakistan से तस्करी कर लाई गई 7 किलो हेरोइन सहित युवक गिरफ्तार
प्रताप सिंह ने कहा कि बजट में भी ग्रामीण सेवा को लेकर कुछ ऐसी सौगात दें कि ग्रामीण लोगों को भी राहत मिल सके. परिवहन मंत्री ने कहा कि टैक्स को लेकर तो हर जिले की जिम्मेदारी है और इस वित्तीय वर्ष में परिवहन विभाग अपने राजस्व भी अर्जित कर लेगा. इसको लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन सहित विभाग के आला अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. प्रताप सिंह ने ग्रामीण परिवहन सेवा को लेकर कहा कि पूरा सदन ग्रामीण परिवहन सेवा को लेकर चिंतित है और जल्दी ही प्रदेश में ग्रामीण परिवहन सेवा दोबारा से शुरू हो जाएगी. टारगेट को लेकर परिवार मंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में परिवहन विभाग के द्वारा बस ऑपरेटर को टैक्स में राहत दी थी, जिससे थोड़ी परेशानी आ रही है, लेकिन मंत्री का कहना है कि इस वित्तीय वर्ष में परिवहन विभाग अपना राजस्व लक्ष्य हासिल कर लेगा.