जयपुर. अमेरिका की प्रतिष्ठित मैगजीन CEO WORLD ने उद्योगों की स्थापना और निवेश की दृष्टि से टॉप-5 देशों की सूची जारी की है. टॉप-5 देशों में भारत को शामिल किया गया है. भारत को मैगजीन ने तीसरे नंबर पर रखा है. वहीं भारत में राजस्थान को टॉप पर रखा है.
राजस्थान के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि कोरोना और मंदी के माहौल में उद्योगों की स्थापना के लिए वैश्विक स्तर पर सबसे मुफिद माहौल राजस्थान में है. मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि यह उपलब्धि अशोक गहलोत के विजन का ही परिणाम है.
उद्योग मंत्री ने कहा कि गहलोत की उद्योगों के प्रति दूरदर्शी और संवेदनशील सोच के कारण राजस्थान में बिजनेस फ्रैंडली माहौल बना है. राजस्थान सरकार ने प्रदेश में औद्योगिक निवेश को तेजी से बढ़ावा देने के लिए नीतिगत निर्णय लिए और उद्योग स्थापना की प्रक्रिया को आसान बनाया. मीणा ने बताया निरंतर संवाद समन्वय के कारण औद्योगिक निवेश की समस्याओं को ना केवल समझा गया , बल्कि राज्य सरकार की तरफ से दी गई नीतियों में उनका समावेश किया गया. जिससे प्रदेश में निवेश और अधिक आसान हो गया. उन्होंने कहा हमारी नीतियों को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिल रही है.
पढ़ें: रसोई योजना पर प्रदेश में सियासत, देवनानी बोले- मां अन्नपूर्णा योजना का नाम इंदिरा पर करना निंदनीय
अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने बताया कि औद्योगिक निवेश के प्रति सरकार की गंभीरता को इसी से समझा जा सकता है कि राज्य सरकार प्रदेश में देशी विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए गंभीर है. और इसके लिए मुख्य सचिव स्तर पर भी विदेशी निवेशकों से निरंतर संवाद भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उद्योग मंत्री ने भी प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए वेबिनार के माध्यम से संबोधित करते हुए आग्रह किया था कि वह भी राजस्थान में निवेश करें और राजस्थान को और आगे बढ़ाएं.