NEET UG 2022 की काउंसलिंग 10 अक्टूबर से हो सकती है शुरू
NEET UG 2022 को लेकर मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें काउंसलिग की संभावित डेट 10 अक्टूबर बताई गई (NEET UG 2022 counselling from 10th October) है. साथ ही सर्कुलर में पर्सन विद डिसेबिलिटी को PWD सर्टिफिकेट बनाने के लिए कहा गया है.
Ajmer POCSO Court : दुष्कर्म के दो अलग-अलग प्रकरणों में दो आरोपियों को 20-20 वर्ष की सजा
अजमेर की पॉक्सो कोर्ट संख्या 1 ने दो अलग अलग प्रकरणों में दो आरोपियों को 20-20 वर्ष के कठोर कारावास (Ajmer POCSO Court) की सजा सुनाई है. जिसमें से पहला मामला नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म का था. वहीं दूसरा मामला नाबालिग के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का था.
सियासी उठापटक के बीच राजनीतिक नियुक्तियां, किशनलाल जैदिया सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष
प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच राजनीतिक नियुक्तियां भी तेज हो गईं हैं. सफाई कर्मचारी आयोग (chairman of Safai Karamchari Commission) के मनोनीत सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है.
CM Gehlot Bikaner Visit: कल बीकानेर दौरे पर रहेंगे सीएम गहलोत, संभाग के दूसरे जिलों में भी जाएंगे
प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को (CM Gehlot Bikaner Visit) बीकानेर संभाग के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम गहलोत बीकानेर दौरा करने के साथ ही सीएम गहलोत हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर भी जाएंगे. मुख्यमंत्री गहलोत विशेष विमान या हेलीकॉप्टर से संभाग का दौरान करेंगे.
कल से बदलेगा सरकारी अस्पतालों का समय, सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक होंगे संचालित
1 अक्टूबर से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों का समय बदल (Hospitals timings change from 1st October) जाएगा. अब ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी. रविवार और अन्य अवकाश के दिनों में ओपीडी समय सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा.
Jaipur Discom : मेंटेनेंस के नाम पर पावर शटडाउन जारी, 15 अक्टूबर तक रहेगी परेशानी...
जयपुर डिस्कॉम की ओर से मेंटेनेंस के लिए किया जा रहा शटडाउन, त्यौहार के सीजन में व्यापारियों और (Shutdown in Jaipur affecting business) आमजन के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. पहले शटडाउन के लिए दिन निर्धारित थे, लेकिन अब हफ्ते में किसी दो दिन भी शटडाउन किया जा रहा है. वहीं, जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता का कहना है कि 15 अक्टूबर तक मेंटेनेंस का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, गरीबी दूर करने की मांग पर अड़ा...देखें वीडियो
अलवर के बानसूर में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक टावर पर चढ़कर कहने लगा कि मेरी गरीबी दूर करो तभी नीचे उतरुँगा. युवकी की इस डिमांड को सुनकर मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उससे नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे. लेकिन टावर पर चढ़ा युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा. वह गरीबी दूर करने सहित अन्य मांगे लिखकर नीचे फेंकता रहा.
कम पानी में करें सरसों की बुआई, DAP की जगह SSP व यूरिया का करें उपयोग-कृषि उपनिदेशक
हाल ही में मानसून की विदाई के पूर्व भीलवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी बरसात हुई है. ऐसे में किसान खरीफ की फसल को समेटकर रबी की फसल की बुवाई में जुट गए हैं. ऐसे में किसानों को नई फसल की तैयारी और कीटों से बचाव को लेकर कृषि विभाग ने सलाह दी (advisory for farmers for rabi crops) है.
राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत शुक्रवार को पहली (Free pilgrimage to senior citizens) ट्रेन रवाना हुई. इसके तहत एक दर्जन से ज्यादा तीर्थ स्थलों पर वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा करेंगे. इसी के तहत शुक्रवार को वरिष्ठ जनों को माला पहनाकर रामेश्वरम के लिए रवाना किया गया. तीर्थ यात्रियों के साथ आए परिजनों और रिश्तेदारों ने रेलवे स्टेशन पर गाजे-बाजे और पुष्पवर्षा के साथ इन्हें ट्रेन में बिठाया. पहले जत्थे के यात्री 2 अक्टूबर को रामेश्वरम (मदुरै) पहुंचेंगे. जहां दर्शन करने के बाद उन्हें वापस इसी ट्रेन से जयपुर लाया जाएगा.
गहलोत का माफीनामा या शिकायतनामा, एक लाइन की माफी...फिर पायलट ही पायलट
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन के बाद अब राजस्थान में सीएम को लेकर पायलट और गहलोत (Gehlot VS Pilot fight for CM) के बीच फिर रस्साकशी की जंग देखने को मिलनी तय है. क्योंकि सोनिया को दिए गहलोत के माफीनामे का कुछ हिस्सा वायरल हो चुका है जिसमें एक लाइन की माफी के बाद पूरी चिट्ठी में केवल पायलट की बगावत के बारे में चर्चा थी.