सीएम गहलोत ने साधा निशाना, बोले- बिना तैयारी आए थे अमित शाह, राजे पर कस रहे थे तंज
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राजस्थान दौरे को लेकर कहा कि वे बिना तैयारी के ही आ गए थे. किसी ने उन्हें यहां चल रही योजनाओं के बारे में अपडेट नहीं किया. सीएम ने कहा कि मुझे लगता है कि शाह ये सब वसुंधरा राजे पर तंज कसने के लिए बोल रहे (CM Gehlot indirectly targets Raje) थे.
अलवर के जनाना अस्पताल में हंगामा परिजनों ने प्रसूता के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों से धक्कामुक्की भी की. इससे नाराज डॉक्टर और स्टाफ कर्मियों ने एक घंटे तक कार्य बहिष्कार किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सकों को शांत कराया और हंगामा कर रहे परिजनों को हिरासत में ले लिया.
जोसा की काउंसलिंग (JoSAA counselling 2022) सोमवार से शुरू हो गई है. काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग और लॉकिंग में 10 दिन का समय दिया है. ऐसे में विद्यार्थी जल्दबाजी नहीं करें. विद्यार्थी आवंटित सीट पर विड्रॉल पांचवें राउंड तक ही कर सकेंगे.
मजदूर की करंट लगने से मौत, दूसरे दिन भी नहीं आई पुलिस...परिजनों ने लगाया जाम
प्रतापगढ़ जिले में मजदूर की करंट लगने से मौत के मामले में आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हाइवे (Labour died due to current in Pratapgarh) पर जाम लगा दिया. उन्होंने आरोप लगाया है कि धरने के दौरान पुलिस की और लाठी-डंडे चलाए गए. साथ ही मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई है.
हेरिटेज नगर निगम में सोमवार को लंपी वायरस से मुक्ति को लेकर हवन किया (Havan in Heritage Nagar Nigam) गया. हालांकि ये हवन भाजपा और कांग्रेस के खींचतान के बीच अधूरा ही रह गया. इसके बाद दोनों दलों ने एक दूसरे पर धर्म विरोधी होने का आरोप लगाया. इस दौरान भाजपा की ओर से मेयर को काले झंडे भी दिखाए गए.
पुष्कर में गुर्जर सभा: पायलट समर्थकों ने चांदना और शकुंतला रावत को दिखाए जूते
अजमेर में आयोजित गुर्जर सभा के दौरान पायलट समर्थकों ने मंच पर मौजूद पर्यटन मंत्री शकुंतला रावत और राज्यमंत्री (Shoes shown at minister in Bainsla bone immersion) अशोक चांदना का काले कपड़े और जूते दिखाकर विरोध जताया. समर्थक इतने उग्र हो गए कि उन्होंने मंच पर पानी की खाली बोतलें तक फेंकीं.
कोटा में आयोजित एमएसएमई कॉन्क्लेव और एग्जीबिशन में (MSME conclave and exhibition in Kota) केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि भारत अब रक्षा उत्पाद में विश्वभर में अपना नाम दर्ज करा चुका है. सिपरी के सर्वे में भारत टाॅप 25 रक्षा उत्पाद निर्यात करने वाली कंपनियों में शामिल हो गया है.
प्रदेश में लंपी से 50 हजार गायों की मौत, रोजाना 1200 से 1400 गाएं तोड़ रही दम
मवेशियों में फैले लंपी रोग से राजस्थान सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यहां अब तक 50 हजार से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी (Cows death due to lumpy disease) है. प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद रोजाना 1200 से 1400 गाएं लंपी से दम तोड़ रही हैं.
Lumpy Disease: संक्रमण के रोकथाम को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, महामारी घोषित करने की मांग
प्रदेश में तेजी से फैल रहे लंपी संक्रमण को लेकर जयपुर सहित सभी जिला मुख्यालय में विरोध (Lumpy Disease in Rajasthan) प्रदर्शन किया गया. कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपने से रोकने पर प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. संगठन पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से इस गंभीर रोग की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर काम करने की मांग की.
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के जन्मदिन के अवसर पर उनकी अस्थि विसर्जन कार्यक्रम रखा (bone immersion program of Kirori Bainsla) गया. इस दौरान उनके बेटे विजय बैंसला को विरासत सौंपी गई. कार्यक्रम में गुर्जर समाज के लोगों के साथ ही हजारों लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद बैंसला की अस्थियों को पुष्कर के पवित्र सरोवर में प्रवाहित किया जाएगा.