सचिन पायलट को आदर्श मानते हैं RU के नए अध्यक्ष निर्मल चौधरी
राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने जीत दर्ज की है. जीतने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए निर्मल चौधरी ने कहा कि वे अपना आदर्श सचिन पायलट को मानते हैं. निर्मल चौधरी को 4043 वोट मिले. वहीं, महाराजा कॉलेज में संदीप गुर्जर, कॉमर्स कॉलेज में अदित्य शर्मा, राजस्थान कॉलेज में लक्ष्य राज सिंह चूंडावत और महारानी कॉलेज में मानसी वर्मा अध्यक्ष बनीं. Student Union Election Result 2022
JNVU Election, SFI के अरविंद सिंह भाटी का परचम, 905 वोटों से जीते
जेएनवीयू छात्र संघ चुनाव में एसएफआई के अरविंद सिंह भाटी के 905 मतों से चुनाव जीतने की सूचना है. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. हारे हुए प्रत्याशियों को बाहर निकालने के लिए तैनात हुआ पुलिस का जाप्ता.
किसान नेता राकेश टिकैत का भाजपा पर हमला, देश में बड़े आंदोलन की चेतावनी
किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को बहरोड पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान देश में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ सभी किसानों से एकजुट होने की अपील की.
मंत्री की बेटी के चुनाव के लिए जबरन दे गए थे 10 लाख रुपये, छात्रनेता नरेश मीणा का वीडियो वायरल
छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी निहारिका का चुनाव प्रचार संभाल रहे पूर्व महासचिव नरेश मीणा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि निहारिका की तरफ से चुनाव में खर्च करने के लिए 10 लाख रुपये मिले थे. अब बचे हुए रुपये लौटाने जा रहा हूं.
राजभवन में रामकथा पर आपत्ति, पीयूसीएल ने उठाए सवाल
राजभवन में शनिवार से भक्ति कला प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. राज्यपाल कलराज मिश्र ने इसकी शुरुआत की, लेकिन यह प्रदर्शनी शुरू होने के साथ ही विवादों में घिर गई है. समाजिक संगठन पीयूसीएल ने राजभवन में रामकथा पर आपत्ति जताई है.
छात्र संघ चुनाव में महासिचव पद पर जीतने वाले दिनेश पंवार के साथ मारपीट, साथी प्रत्याशी पर लगाया आरोप
जैसलमेर के पोकरण राजकीय महाविद्यालय में महासचिव के पद पर जीत हासिल करने वाले दिनेश पंवार ने संगठन के हारे हुए प्रत्याशी पर मारपीट का आरोप लगाया है. गुस्साए युवा थाने के बार धरना देते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं.
बस्सी राजकीय महाविद्यालय में परिणाम जारी होने के बाद बवाल, हुआ पथराव
बस्सी राजकीय महाविद्यालय के परिणाम घोषित हो गए हैं. परिणाम घोषित होने के बाद बस्सी राजकीय महाविद्यालय के बाहर पत्थर बाजी की गई. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. वहीं, जो समर्थक पथराव करने के बाद मौके से फरार हुए हैं उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित, नागौर के कॉलेजों में इन नेताओं ने लहराया परचम
नागौर में छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित किए गए हैं. जिनमें जिला मुख्यालय के तीनों कॉलेजों मिर्धा कॉलेज में एबीवीपी, महिला कॉलेज में एनएसयूआई तो विधि में निर्दलीय प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है.
SPCGCA के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़े, जमकर चले लात और घूंसे
अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के नतीजे की घोषणा से पहले छात्र संगठन और प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई भी हुई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया.
वैभव गहलोत पर निशाना साधा तो भाटी का एनएसयूआई से हुआ निष्कासन
वैभव गहलोत के खिलाफ बोलने वाले NSUI के बागी छात्रनेता और SFI उम्मीदवार अरविंद सिंह भाटी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. उन्हें संगठन विरोधी गतिविधि के आरोप में 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. छात्रसंघ चुनाव परिणाम से ठीक पहले उन्हें Expel किया गया है.